Homeराजस्थानजयपुरमहुआ में यूरिया खाद के कट्टे वितरण,समिति के बाहर लगी लंबी कतार,...

महुआ में यूरिया खाद के कट्टे वितरण,समिति के बाहर लगी लंबी कतार, खाद खत्म होने पर किसानों को निराश होकर लौटना पड़ा

राकेश चंदेरिया

स्मार्ट हलचल| महुआ कस्बे सहित क्षेत्र में इन दिनों यूरिया खाद की भारी किल्लत ने किसानों की चिताएं बढ़ा दी है रबी सीजन की शुरुआत के साथ ही खेतों में सिंचाई के साथ ही यूरिया खाद की मांग बढ़ने लग जाती हैं।लेकिन पर्याप्त उपलब्धता न होने से किसानों को लगातार परेशान हो रहे हैं। अलसुबह से ही समिति के बाहर खाद के लिए किसानों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। ।इसी दौरान कृषि विभाग के सहायक कृषिअधिकारी की मौजूदगी में यूरिया खाद वितरण किया गया।लेकिन फिर भी कई किसानों को खाद नहीं मिलने से निराश लौटना पड़ा।खाद की सूचना मिली अलसुबह से ही बड़ी संख्या में किसान समिति के बाहर पहुंच गए। करीब 350 यूरिया खाद के कट्टे खाद उपलब्ध कराए गए है।जबकि खाद लेने पहुंचे किसानों को ग्राम सेवा सहकारी समिति में एक राशनकार्ड पर एक कट्टा वितरण किया गया।जब की खाद लेने पहुंचे किसानों की संख्या इससे कई अधिक रही किसानों का कहना है कि रबी की फसल के महत्वपूर्ण चरण में ऐसे संकट का सामना करने से उत्पादन पर असर पड़ सकता हैं।उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि क्षेत्र में जल्द से जल्द पर्याप्त मात्रा में यूरिया खाद उपलब्ध कराई जाए।मौके पर बड़ी संख्या में किसान सहित महिलाए भी मौजूद रही।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES