भाजपा का लक्ष्य भारत देश को परम वैभव की ओर ले जाना है – चतुर्वेदी
भीलवाड़ा 13 सितंबर। भारतीय जनता पार्टी के केंद्र एवं प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार भाजपा जिला संगठन द्वारा सेवा पखवाड़ा, आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान एवं नेक्स्ट – जेन – जीएसटी रिफॉर्म्स अभियान को लेकर जिला कार्यशाला का आयोजन जिला कार्यालय पर भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी के मुख्य आतिथ्य, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा की अध्यक्षता एवं विधायक लादूलाल पीतलिया, उदयलाल भडाना, गोपीचंद मीणा, गोपाल खंडेलवाल, महापौर राकेश पाठक, पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर, पूर्व विधायक विट्ठलशंकर अवस्थी, वरिष्ठ नेता पेंटर सूरज के सान्निध्य में हुआ।
जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया ने बताया कि कार्यशाला को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि भाजपा 17 सितंबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस से 2 अक्टूबर गांधी एवं शास्त्री जयंती तक सेवा पखवाडा मनाएगी। जिसमें स्वच्छता अभियान, रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य शिविर, नमो मैराथन, संगोष्ठियां, एक पेड़ मां के नाम, विशिष्ठ व्यक्तियों का बहुमान, चित्रकला, सांसद खेल महोत्सव सहित विविध कार्यक्रमों का आयोजन होंगे। उन्होंने कहा कि सेवा पखवाड़े के साथ आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान और जीएसटी नए संशोधन को लेकर भी हमें जनता के बीच जाना है और मोदी सरकार की नीतियों का अधिक से अधिक प्रचार—प्रसार करना है। उन्होंने पीएम मोदी के वोकल फॉर लोकल और विकसित भारत 2047 के विजन का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा का लक्ष्य भारत देश को परम वैभव की ओर ले जाना है।
भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने कहा कि भाजपा सेवा पखवाड़ा जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में बूथ स्तर तक व्यापक रूप से मनाएगी। इसमें सभी कार्यकर्ताओं को अपना शत प्रतिशत योगदान देना होगा, सभी की जवाबदेयता सुनिश्चित होनी चाहिए। इसी के साथ आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान और जीएसटी के नए प्रावधान, सांसद खेल महोत्सव को लेकर भी कई आयोजन होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीएसटी के माध्यम से राहतों का पिटारा खोला है, इसे जन जन तक पहुंचाने की जिम्मेदारी हमारी है। कार्यशाला को नेक्स्ट – जेन – जीएसटी रिफॉर्म्स अभियान के जिला संयोजक महापौर राकेश पाठक, सेवा पखवाड़ा के जिला संयोजक एवं जिला महामंत्री अविनाश जीनगर, आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के जिला संयोजक विशाल गुरुजी ने भी विचार व्यक्त किए। प्रारंभ में स्वागत उद्बोधन जिला महामंत्री कन्हैयालाल जाट ने दिया। कार्यशाला का संचालन जिला महामंत्री प्रहलाद त्रिपाठी ने किया। अंत में आभार जिला उपाध्यक्ष मंजू चेचाणी ने व्यक्त किया।
इस अवसर पर उपजिला प्रमुख शंकर गुर्जर, पूर्व जिला प्रमुख शक्तिसिंह हाड़ा, जिला पदाधिकारी कुलदीप शर्मा, गोपाल तेली, अमरसिंह चौहान,अशोक तलाइच, कल्पेश चौधरी, लक्ष्मण सिंह राठौड़, सुरेंद्र सिंह मोटरास, राजेंद्र बोहरा, ललिता कंवर, लादूलाल जाट, आरती कोगटा, ललित अग्रवाल, पंकज मानसिंहका, अंकुर बोरदिया, मनोज बुलानी, अभिश्रुता सोलंकी, शशांक बिड़ला, अनिल सिंह जादौन, भूपेंद्र सिंह, महावीर समदानी, अजय नौलखा, रागिनी गुप्ता, बाबूलाल आचार्य, मोनू छीपा, कुलदीप माथुर, महेंद्र नायक, मोर्चा जिलाध्यक्ष भगवतसिंह राठौड़, मंजू पालीवाल, शंकरलाल जाट, पूरण डीडवानिया सहित जिलेभर से जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी, जिला कार्यसमिति सदस्य, विधानसभा संयोजक, मंडल अध्यक्ष एवं तीनों अभियानों से जुड़ी जिला टोली, मंडल संयोजक, सहसंयोजक आदि उपस्थित रहे।