रायपुर 30 अप्रैल, राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) उप शाखा रायपुर द्वारा वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक महेश देशांतरी के सेवानिवृत्ति अवसर पर भगवा दुपट्टा,माल्यार्पण, साफा बंधन एवं डॉ भीमराव अंबेडकर का मोमेंट व अभिनंदन पत्र देकर भव्य सम्मान किया गया। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजेश शर्मा एवं पूर्व अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी गोपाल लाल दाधीच व सेवानिवृत प्रधानाध्यापक मदन लाल दाधीच के आतिथ्य में संभाग संगठन मंत्री तेज बहादुर सिंह चारण, जिला संगठन मंत्री रमेश चंद्र वैष्णव, उप शाखा अध्यक्ष राधेश्याम जीनगर, सभा अध्यक्ष प्यार सिंह राजपूत, मंत्री विजेश कुमार सैनी, प्रदेश प्रतिनिधि केसुराम रेगर, प्रधानाचार्य नरेश टॉक, भंवरलाल कुमावत, लक्ष्मण जाट, सेवानिवृत अध्यापक गोपाल लाल भदादा, रोशन लाल कुमावत, कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह तंवर सहित सैकड़ो शिक्षक एवं पदाधिकारी उपस्थित थे। मुख्य अतिथि राजेश शर्मा ने कहा कि सेवानिवृत हो रहे शारीरिक शिक्षक महेश देशांतरी क्रीडा के क्षेत्र में ब्लॉक को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिला चुके हैं आगे भी इनका क्रीडा क्षेत्र में सहयोग निरंतर मिलता रहेगा। संभाग संगठन मंत्री तेज बहादुर सिंह ने कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद भी इनका अनुभव समस्त शारीरिक शिक्षकों को मिलता रहेगा। जिला संगठन मंत्री रमेश चंद्र वैष्णव ने कहा कि देशांतरी का सरल और सजग जीवन खेल प्रेमियों को सदैव प्रेरित करता रहेगा। ब्लॉक अध्यक्ष राधेश्याम जीनगर ने कहा कि क्षेत्र में दी गई श्रेष्ठ सेवाओं के लिए देशांतरी को आज सच्चा सम्मान मिला है इस पर हमें गर्व है। सेवानिवृत्ति समारोह में डॉक्टर सत्यनारायण सत्य, राम गोपाल दाधीच, शिवनारायण सेन, चंद्रशेखर सेन, घनश्याम दाधीच, सेवानिवृत्त शारीरिक शिक्षक गोपेश त्रिवेदी, अशोक त्रिवेदी, कन्हैया लाल वैष्णव, मुकेश मीणा, गणेश खटीक, किशन लाल खटीक, चांदमल खटीक, गजानंद माली, महावीर इंटरनेशनल के कन्हैयालाल बोरदिया, राधेश्याम काबरा, रमेश चंद्र जीनगर, सहित तहसील क्षेत्र के शिक्षक शिक्षिकाएं एवं खेल प्रेमी उपस्थित थे। डीजे पर देश भक्ति गीतों के साथ राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कलाल खेड़ी से सेवानिवृत्ति शारीरिक शिक्षक महेश देशांतरी के निवास तक विशाल जुलूस निकाला गया। जगह-जगह आतिशबाजी की गई एवं ग्रामवासियों द्वारा पुष्प मालाओं एवं साफा बंधन, भगवा दुपट्टा से स्वागत अभिनंदन किया गया।