स्मार्ट हलचल|बूंदी नगर परिषद के वार्ड 55 में इन दिनों वार्ड वासियों के हाल बदहाल हैं , पेंच ग्राउंड के पीछे नाले के पास जवाहर कॉलोनी के बाशिंदों ने बताया कि पिछले दो महीने से सीवरेज के चैंबर चौक हो रहे , पाइप टूटे हुए हैं ,नालियां अवरूद्ध हैं जिससे नालियों का गंदा पानी मुख्य सड़क पर फैल जाता हैं , बच्चों को स्कूल जाते वक्त भी गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता हैं राहगीरों को परेशानी आ रही हैं , गंदे पानी व अपशिष्ट का रोड पर फैलने से लोगों का दुर्गंध से जीवन नरक बना हुआ हैं , वार्ड वासियों ने बताया कि नगर परिषद आंख मूंद कर बैठी हुई हैं कही कोई सुनने वाला नहीं हैं कही बार शिकायतें भी की पर हालात वही ढाक के तीन पात बने हुए हैं , वार्डवासी राजू, नंदलाल, सूरज, बंटी ने बताया इस विकट समस्या का जल्द समाधान होना चाहिए।