स्मार्ट हलचल/
हरिदेव जोशी विश्वविद्यालय में विधि और तकनीकी विशेषज्ञों ने दी जानकारी
अजय सिंह (चिंटू)
जयपुर-स्मार्ट हलचल/हरिदेव जोशी पत्रकारिता और जनसंचार विश्वविद्यालय में ‘कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न की रोकथाम: प्रावधान और न्याय’ और ‘साइबर सुरक्षा: उपाय एवं निदान’ विषयों पर विशेष व्याख्यान आयोजित किए गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार और विधायक गोपाल शर्मा रहे। अध्यक्षता कुलपति सुधि राजीव ने की।कार्यक्रम में कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न के खिलाफ कानूनों और साइबर सुरक्षा पर जागरूकता बढ़ाने के लिए उच्च न्यायालय की एडवोकेट ममता नायर और राजस्थान पुलिस की वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी तेजस्विनी गौतम ने विद्यार्थियों को मार्गदर्शन दिया।
गोपाल शर्मा का संबोधन
गोपाल शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि पत्रकारिता मानवता को जिंदा रखने का एक मिशन है। उन्होंने पत्रकारिता में ईमानदारी और परिश्रम के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि पाप को हराना ही पत्रकारिता का असली लक्ष्य होना चाहिए।
साइबर सुरक्षा पर तेजस्विनी गौतम का व्याख्यान
पुलिस उपायुक्त तेजस्विनी गौतम ने साइबर अपराधों के कारणों और बचाव के उपायों पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि अधिकतर साइबर अपराध लालच और लापरवाही से होते हैं। उन्होंने कहा कि साइबर अपराध की स्थिति में लोग 1930 हेल्पलाइन नंबर पर सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न पर ममता नायर का मार्गदर्शन
एडवोकेट ममता नायर ने कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न और POSH कानून की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इन मामलों में जागरूकता फैलाने में मीडिया की भूमिका अहम है।
विशेष सम्मान समारोह
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के बीए द्वितीय वर्ष के छात्र नितेश कुमार शर्मा को ‘यूथ आइकॉन अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार उन्हें हाल ही में युवा दिवस पर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा द्वारा प्रदान किया गया था।
कार्यक्रम के अंत में कुलपति सुधि राजीव ने सभी अतिथियों का धन्यवाद करते हुए विश्वविद्यालय में किए जा रहे शिक्षण और शोध के नवाचारों की जानकारी दी।