विक्रम सिंह
काछोला । श्री चंवलेश्वर पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन अतिशय तीर्थ क्षेत्र पर भगवान पार्श्वनाथ का जन्मकल्याणक महोत्सव और वार्षिक मेला इस वर्ष भी पारंपरिक हर्षोल्लास और भक्तिभाव के साथ मनाया जाएगा। कमेटी अध्यक्ष प्रकाश कासलीवाल ने बताया कि दो दिवसीय इस धार्मिक आयोजन के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कासलीवाल ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि 13 दिसंबर को महोत्सव का शुभारंभ प्रात:कालीन बेला में श्रीजी के अभिषेक और शांतिधारा के साथ होगा इसके पश्चात दोपहर में जबलपुर से पधारे बाल ब्रह्मचारी विनोद भैया के सानिध्य में भव्य ‘पार्श्वनाथ मंडल विधान’ का आयोजन किया जाएगा।
महिला महासमिति का शपथ ग्रहण समारोह
इसी दिन दोपहर 3 बजे दिगम्बर जैन महिला महासमिति (चंवलेश्वर संभाग) का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होगा इस गरिमामय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में किशनगढ़ से परम संरक्षक वृति श्राविका सुशीला , शांता और तारिका जी पाटनी उपस्थित रहेंगी। समारोह की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष शीला डोडिया करेंगी ।
14 दिसंबर को ध्वजारोहण
मेले के दूसरे दिन, 14 दिसंबर को प्रात:कालीन अभिषेक और शांतिधारा के बाद मूलनायक मंदिर जी एवं क्षेत्र के अन्य मंदिरों पर नवीन ध्वजा चढ़ाई जाएगी इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है ।


