रायला, 19 अक्टूबर।
बनेड़ा थाना क्षेत्र के गांव में तस्करों से लोहा लेते हुए शहीद हुए पुलिस जवान ईशाक खान की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इस अवसर पर बनेड़ा थाना अधिकारी मुलचंद ने शहीद के परिवार से मुलाकात कर माता को शॉल व ओढ़नी भेंट कर सम्मानित किया, साथ ही बच्चों को मिठाई वितरित कर उनका हौसला बढ़ाया। बनेड़ा थाना अधिकारी मुलचंद ने इस मौके पर कहा कि शहीद ईशाक खान ने अपने कर्तव्य पालन के दौरान साहस और कर्तव्य निष्ठा की अमिट मिसाल पेश की। उन्होंने शहीद की माता से कहा, “हम आपके बेटे की बराबरी तो नहीं कर सकते, लेकिन विभाग हमेशा आपके साथ सहयोग करता रहेगा।” थाना अधिकारी ने आगे कहा कि ईशाक खान की शहादत पुलिस विभाग के लिए गौरव की बात है, और उनका यह बलिदान सदैव प्रेरणा देता रहेगा।
इस अवसर पर बीट प्रभारी अजय ,दिवान कृष्ण गोपाल सिपाही मुकेश कुमार राजस्थान कायमखानी महासभा जिला अध्यक्ष सावंत खां, अफजल खान, मीडिया प्रभारी फारुख खान, मोनू सहित पुलिस स्टाफ एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने शहीद ईशाक खान के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया और उनके बलिदान को सच्ची श्रद्धांजलि दी।


