मुकेश खटीक
मंगरोप।मंदसौर से अगुचा में अपनी बेटी की शादी में शामिल होने आई एक महिला के साथ रास्ते में चोरी की बड़ी वारदात हो गई।अज्ञात चोरों ने ग्रीन प्लाजा होटल की पार्किंग में खड़ी क्रेटा कार का शीशा तोड़कर गाड़ी में रखे सोने के गहनों से भरे दो बैग पर हाथ साफ कर लिया।मामला हमीरगढ़ थाना क्षेत्र का है।पुलिस ने मिली शमीम मंसूरी पत्नी मेहमूद मंसूरी(63) निवासी 90 चौधरी कॉलोनी,नई आबादी मंदसौर(म.प्र.)मंगलवार सुबह अपनी क्रेटा कार से अगुचा में अपनी दोहिती की शादी में शामिल होने जा रही थीं।दोपहर लगभग 2 बजे के करीब वह अपने परिवार के साथ हमीरगढ़ से पहले ग्रीन प्लाजा होटल पर चाय-नाश्ता करने के लिए रुकी थी।महिला ने बताया कि उन्होंने अपनी कार होटल के परिसर में पार्किंग में लगाने के बाद परिवार के साथ होटल में नाश्ता करने लग गए।करीब दोपहर 2:15 बजे जब वे बाहर आईं तो देखा कि उनकी कार का ड्राइवर साइड का पीछे का शीशा टूटा हुआ था। गाड़ी के अंदर देखा तो दोनों बैग गायब थे, जिनमें सोने के गहनों के साथ शादी के मायरे का सामान भी रखा हुआ था।सोने के चार हार लगभग 4 तोला,सोने के दो कड़े करीब 70 ग्राम के और एक करीब 32 ग्राम का,12 अंगूठियां कुल मिलाकर लगभग 40 ग्राम,बेटी को देने के लिए 12 ग्राम की चेन और नाक की नथ नोज रिंग सहित सभी सोने के गहनों का कुल वजन लगभग 160 ग्राम से अधिक बताया जा रहा है।घटना की जानकारी मिलने पर हमीरगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और होटल के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले।थानाप्रभारी राजूराम काला ने बताया कि होटल के सीसीटीवी फुटेज में दो युवक होंडा बाइक से आते दिखाई दिए।उनमें से एक युवक कार के पास पहुंचा और शीशा तोड़कर दोनों बैग लेकर अपने अन्य बाइक सवार साथी के साथ बैठकर भीलवाड़ा की ओर फरार हो गए।महिला ने पुलिस से आग्रह किया है कि शीघ्र कार्रवाई करते हुए चोरी हुए सोने के गहने बरामद किए जाएं और आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए।स्थानीय लोगों ने भी बताया कि इस इलाके में हाल के दिनों में कई बार वाहनों में से चोरी की घटनाएं सामने आई हैं, जिससे यात्रियों में दहशत का माहौल है।


