भीलवाड़ा । जिले के रायला थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ लूट की वारदात सामने आई है । महिला के साथ यह लूट ईरास चौराहे पर हुई । बाइक सवार बदमाश ने पहले महिला को समारोह स्थल तक छोड़ने की बात कही महिला उसके साथ बाइक पर बैठकर चली गई सुनसान रास्ते पर ले जाकर महिला का बैग छीनकर बदमाश फरार हो गया । इस वारदात से महिला सहम उठी और सारा घटनाक्रम राहगीरों को बताया उसके बाद लोगो ने उसे समारोह स्थल तक पहुंचाया । जानकारी के अनुसार ललिता आचार्य उदयपुर निवासी अपने किसी परिचित के यहां रायला में शादी कार्यक्रम में शामिल होने आई थी महिला ने ईरास चौराहे पर पहुंचकर अपने रिश्तेदार को फोन लगाया इस बीच एक बाइक सवार युवक वहां पहुंचा और महिला को समारोह स्थल पर छोड़ने की बात कही महिला ने समझा वह जिनके यहां शादी में आई है उन्ही का कोई परिचित है उसके बाद महिला युवक की बाइक पर बैठ गई युवक महिला को सुनसान जगह पर ले गया और शौच का बहाना बनाया और महिला का बैग छीनकर फरार हो गया । बैग में इमिटेशन ज्वेलरी, मेडिसिन कीट और कपड़े थे । महिला ने आपबीती राजगीरो को बताई और लोगो ने महिला को समारोह स्थल पर पहुंचाया ।


