रोहित सोनी
आसींद । थाना क्षेत्र के गांव सुवाड़ा में शादी समारोह में रंग में भंग डालने के आरोप में पुलिस ने 6 लोगो को गिरफ्तार कर लिया । मामला बुधवार रात का है । पुलिस के मुताबिक सुवाडा गांव में एक शादी समारोह में किसी बात को लेकर कुछ लोग आपस में झगड़ पड़े । झगड़ा इतना बड गया की पुलिस को मौके पर पहुंच कर स्थिति को संभालना पड़ा। मामले में पुलिस ने गणेश, नंदराम, धर्मराज, श्यामलाल, संपत और भेरूलाल को शांति भंग में गिरफ्तार किया है ।