Homeभीलवाड़ाशादी वाले घर में चोरी के प्रयास करने का आरोपित आरीफ मोहम्मद...

शादी वाले घर में चोरी के प्रयास करने का आरोपित आरीफ मोहम्मद गिरफ्तार

पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । शादी में खाने के बाद परिवार को वाटिका में व्यस्त देखकर एक युवक शादी वाले घर में जा घुसा और ताले तोड़ दिये। लोगों को भनक लगी तो आरोपित को पकड़ कर पीट दिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने गृहस्वामी की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। रायपुर थाना प्रभारी अर्जुन गुर्जर ने बताया कि मोखुंदा निवासी कैलाश चंद्र सेन के यहां सोमवार को शादी थी। परिवार के सभी सदस्य वाटिका में आयोजित समारोह में व्यस्त थे। इस दौरान गांव का ही आरीफ मोहम्मद 37 पुत्र मुबारिक हुसैन भी समारोह स्थल पर जा पहुंचा। जहां उसने खाना खाया। इसके बाद वह सेन परिवार को शादी में व्यस्त देखकर सेन के सूने घर में जा घुसा। उसने ताले तोड़ दिये। इसी दौरान ग्रामीणों को इसकी भनक लगी तो उन्होंने मकान का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया। इसके बाद लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने आरीफ मोहम्मद को पकड़ा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची, जो आरोपित को थाने ले गई। पुलिस ने कैलाशचंद्र की रिपोर्ट पर चोरी के प्रयास का मामला दर्ज कर अनुसंधान के बाद आरीफ मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES