शाहपुरा प्रीमियर लीग में तिसरा दिन शाहपुरा सुपर किंग्स के नाम रहा
मोनू सुरेश छीपा।
स्मार्ट हलचल।शाहपुरा मे आईपीएल की तर्ज पर कॉलेज मैदान पर आयोजित की जा रही स्वास्तिक प्रीमियम लीग के तीसरी दिन पहले मैच शाहपुरा वॉरियर्स बनाम शाहपुरा रॉयल चैलेंजर्स के बीच खेला गया टॉस जीत कर वॉरियर्स ने पहले बलेबाजी का फैसला लिया वॉरियर्स के कैलाश कुमावत के शानदार 50 रनों की बदौलत निर्धारित 20 ओवर मै 161 रनों के मजबूत स्कोर बनाया जवाब मे उत्तरी रॉयल चैलेंजर्स खराब शुरुवात के बाद जीवराज जाट के 49 रन व दौलत राम के 28 रनों की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स ने 15 बॉल शेष रहते हुवे लक्ष्य हासिल किया व प्रतियोगिता मै लगातार दूसरी जीत दर्ज की मेन ऑफ द मैच का खिताब जीवराज जाट को दिया गया।
इसी प्रकार दिन का दूसरा मैच शाहपुरा सुपर किंग्स बनाम शाहपुरा रॉयल्स के बीच खेला गया टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी शाहपुरा रॉयल्स की टीम विनोद जाट अनंत शर्मा की शानदार गेंदबाजी 3-3 विकिट की बदौलत 129 रनों पर रोक दिया।जवाब मैं उत्तरी सुपर किंग्स की शुरुवात काफी खराब रही बाद मैं विनोद जाट 38 रन विनोद गुर्जर 25 रन रामराज धाकड़ 29 रनों की बदौलत सुपर किंग्स ने मैच 23 बॉल शेष रहते जीत लिया । मैन ऑफ द मैच आलराउंड प्रदर्शन की बदौलत विनोद जाट को दिया गया। मैच के मुख्य अतिथि समाज सेवक राम प्रशाद गोरा व नरेन्द्र सिंह लांबा थे।
आयोजन सीमित के बलवंत भाटी ने बताया कि लीग के पांचवे दिन गुरुवार को पहला मैच शाहपुरा रॉयल चैलेंजर्स बनाम किंग्स इलेवन शाहपुरा के बीच खेला जायेगा वही दिन का दूसरा मैच शाहपुरा डेरडेविल्स बनाम शाहपुरा सुपर किंग्स के बीच खेला जायेगा। प्रतियोगता का पहला मैच शाम 6 बजे पहला मैच व दूसरा मैच रात्रि 9 बजे से हो रहे है।