भीलवाड़ा । शहर में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं । शुक्रवार बीती रात शहर में लव गार्डन के नजदीक एक पेट्रोल पंप पर मामूली कहासुनी के बाद बाइक सवार तीन युवकों ने पेट्रोल पंप कर्मचारियों से मारपीट की । इस दौरान बदमाशों ने कथित तौर पर चाकू दिखाकर पेट्रोल पंप कर्मचारियों से मारपीट की ओर वारदात को अंजाम दिया । पेट्रोल पंप पर हुई मारपीट की यह घटना मौके पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई । इस घटना के बाद पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है । पुलिस घटना की शिकायत मिलते ही हरकत में आ गई है । मौके पर लगे सीसीटीवी की जांच के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और तीसरे की तलाश में जुटी है । यह घटना भीलवाड़ा शहर के सुभाष नगर थाना क्षेत्र की है । शुक्रवार बीती देर रात यहां एक पेट्रोल पंप कर्मचारी के साथ बाइक सवार तीन युवकों ने चाकू दिखाकर मारपीट की । अन्य लोगों के बीच बचाव करने पर मामला शांत हुआ । पेट्रोल पंप कर्मचारी भूसालाल गारू ने बताया कि रात को लगभग 10:15 बजे बाइक सवार तीन युवक पेट्रोल भरवाने आए और उन्होंने ऑनलाइन पेट्रोल का भुगतान किया । उसके बाद बिना किसी बात के वह गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे । इस दौरान इनमें से एक ने कर्मचारी पर चाकू से हमला करने की कोशिश की, लेकिन वहां मौजूद अन्य कर्मचारियों ने बीच बचाव कर उसे बचाया । झगड़ा खत्म होने के बाद बाइक सवार मौके से चाकू को लहराते हुए फरार हो गए । सुभाष नगर थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर ने बताया कि लव गार्डन के पास स्थित पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने थाने में एक रिपोर्ट दर्ज कराई हैं । जिसमें बताया कि रात को शुक्रवार रात 10:15 बजे के करीब तीन युवक पेट्रोल भराने बाइक पर आए थे । इस दौरान पेट्रोल भरवाने की बात को लेकर आपस में कुछ कहा सुनी हो गई । थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर के मुताबिक, उनमें से एक युवक ने कर्मचारियों को चाकू दिखाकर डराया धमकाया । पेट्रोल पंप कर्मचारियों की रिपोर्ट के आधार मुकदमा दर्ज किया गया । उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फोटेज के आधार पर कार्रवाई करते हुए और ऑनलाइन ट्रांजेक्शन की बुनियाद पर दो युवकों को हिरासत में लिया गया और तीसरे की तलाश जारी है ।