जयेश पारीक
भीलवाड़ा। कोविड-19 की गाइडलाइन की पालना नहीं करने पर आज जिला प्रशासन द्वारा गठित टीम ने शहर में चल रहे विभिन्न शादी समारोह में पहुंच कर चालान बनाएं। पुलिस उपाधीक्षक भंवर रणधीर सिंह के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के रामेश्वरम रिसॉर्ट में चल रहे शादी समारोह में कोरोना नियमों की जांच के दौरान मौके पर अक्षय बांगड़ के शादी समारोह में कोरोना गाइड लाइन के अनुसार पालना नहीं होने की जानकारी मिली । जिस पर टीम द्वारा बांगड़ परिवार को पांच हजार रुपये की पेनल्टी लगाई गई। इसी तरह पाम रिसोर्ट, हर्ष रिसोर्ट सहित कुछ अन्य जगह चल रहे शादी समारोह में भी पहुंचकर टीम द्वारा कोरोना नियमों की अवहेलना को लेकर चालान बनाया गया। शहर में चल रहे शादी समारोह में लापरवाही दिखाते हुए लोगों को प्रशासन की इस कार्यवाही की जानकारी लगने पर लोगों में सूचना पहुंचते ही कोरोना नियमों की पालना की जाती दिखाई देने लगी है।
हमारें अन्य चेनल देखने के लिए निचे दिए वाक्यों पर क्लिक करे
वीडयो चेनल, भीलवाड़ा समाचार, सभी समाचारों के साथ नवीनतम जानकारियाँ , राष्ट्रीय खबरों के साथ जानकारियाँ, स्थानीय, धर्म, नवीनतम |