धार्मिक स्थल के रूप में पहचान बनाएगी गोदावल धाम शबरी माता के आकर्षित प्रतिमा की हुई प्राणप्रतिष्ठा
दुर्गेश कुमार गुप्ता
शहडोल। ब्यौहारी क्षेत्र का गोदावल धाम अपनी धार्मिक पहचान रखने के लिए जाना जाता है । अब यह स्थान धार्मिक आराधना और पूजा के लिए जाना जाएगा। क्षेत्रीय विधायक शरद जुगलाल कोल द्वारा गोदावल धाम में माता शबरी और अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा 29 दिसंबर को कराई गई। विधायक के प्रयासों से बुधवार 30 दिसंबर को भव्य जुलूस निकला जो क्षेत्र के विभिन्न नगरों का भ्रमण करते हुए मंदिर स्थल पहुंची एवम् भंडारे का भी आयोजन हुआ है । इस धार्मिक आयोजन में क्षेत्र और आसपास से भारी संख्या में लोग पहुंचे और अपनी उपस्थिति दर्ज कराई विधायक के इस प्रयास की लोगों ने सराहना की है
हमारें अन्य चेनल देखने के लिए निचे दिए वाक्यों पर क्लिक करे
वीडयो चेनल, भीलवाड़ा समाचार, सभी समाचारों के साथ नवीनतम जानकारियाँ , राष्ट्रीय खबरों के साथ जानकारियाँ, स्थानीय, धर्म, नवीनतम |