कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस को सहयोग प्रदान करें – सुमित महेरणा
धौलपुर ।स्मार्ट हलचल/जिला फुटबाल संघ व खालसा क्लब धौलपुर की ओर से इंदिरा गांधी स्टेडियम पर आयोजित शहीद भगत सिंह बेबी फुटबॉल लीग का उद्घाटन जिला पुलिस अधीक्षक के मुख्य अतिथि में संपन्न हुआ।इस अवसर पर उपस्थित खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक ने कहा कि धौलपुर में कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने में पुलिस को सहयोग प्रदान करें तथा विद्यार्थी खेल के प्रति अपना रुझान बढ़े।
उन्होंने फुटबॉल खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बेहतर खेल का प्रदर्शन कर अपने परिवार के साथ जिले का नाम गौरांवित करें। इस अवसर पर नगर परिषद धौलपुर सभापति खुशबू सिंह ने कहा कि संसाधनों के हवाव में भी धौलपुर के खिलाड़ी अपना बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं और राष्ट्रीय स्तर पर धौलपुर का नाम गौरांवित कर रहे हैं उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा इस प्रकार के आयोजनों के माध्यम से छुपी हुई प्रतिमाओं को आगे आकर अपना प्रदर्शन करने का अवसर मिलता है। जिला फुटबाल संघ के संरक्षक डॉ. राधेश्याम गर्ग ने कहा कि हमारा प्रयास है कि फुटबॉल के खेल को घर घर तक पहुंचाएं इसके लिए हम निरंतर प्रयासरत हैं।उन्होंने बताया कि धौलपुर में फुटबॉल के राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी मौजूद हैं और आने वाले दिनों में भी कई खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर धौलपुर का नाम को गौरवांवित करेंगे।
इस अवसर पर जिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष गुरमीत मान, सचिव संदीप राना ने पधारे अतिथियों का माला पहनकर सम्मान किया। इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उन्हें शुभकामनाएं दी और खिलाड़ी बच्चों के बीच जाकर फोटो सेशन कराया। इस अवसर पर शैलेंद्र बोहरा,वीर शैलेंद्र सिंह राना, सचिव मोहम्मद जाकिर हुसैन, राष्ट्रीय खिलाड़ी अजय बघेल, राकेश परमार, अनिल मिश्रा, हीरा बहादुर थापा , राजवीर गुर्जर, सचिन शर्मा उपस्थित रहे। मंच का संचालन रंजीत दिवाकर एडवोकेट द्वारा किया गया।
*यह रहे परिणाम* -मयूरी फुटबॉल व सोना ब्रिक्स के बीच आयोजित मैच में सोना ब्रिक्स 5-0 से विजई रही।
मैन ऑफ द मैच दामिनी रही।
प्रबल वॉरियर्स वॉरियर्स फुटबॉल क्लब के मध्य मैच में प्रबल वॉरियर्स 1-0 से विजयी रही।
मैन ऑफ द मैच प्रशांत रहे।
मचकुंड फुटबॉल क्लब व चरन रॉयल्स के बीच मैच ड्रॉ रहा ।
मैन ऑफ़ द मैच अंगद रहे।