!! धूमधाम से मनाई संकल्प क्रांति संस्था द्वारा मनाई शहीद भगत सिंह जयंती !!
कैथून.स्मार्ट हलचल/संकल्प क्रांति संस्था की ओर से शनिवार को हर्षोल्लास के साथ महान क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह की जयंती मनाई गई।इस अवसर पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गढ़ेपान में विद्यार्थियों के लिए राष्ट्रवादी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम संयोजक हेमन्त यादव ने बताया कि प्रतियोगिता में विद्यार्थियों से शहीद भगत सिंह के जीवन संबंधित अनेक प्रश्न पूछे गए। प्रत्येक प्रश्न के सही जवाब पर संस्था द्वारा बच्चों को पुरस्कार प्रदान किये गए।
राष्ट्रवादी विचारक व चिंतक नरेंद्र मोहन गौतम कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। नरेंद्र मोहन गौतम ने अपने उद्बोधन में बच्चों को भगत सिंह की तरह राष्ट्रभक्त, चरित्रवान और ईमानदार होने की प्रेरणा दी। उन्होंने विद्यार्थियों को मन लगाकर पढ़ाई करने और सम्मानजनक पदों पर प्रतिष्ठित होकर देश की सेवा करने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विद्यालय की संस्था प्रधान मैना जैन ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि विद्यालयों में ऐसे राष्ट्रवादी आयोजन निरंतर होते रहने चाहिए। जिससे बच्चों के अंदर राष्ट्रप्रेम के बीज अंकुरित हो सके। ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चे हमारे महान राष्ट्रभक्तों व महापुरुषों के जीवन से प्रेरित होकर, उन्हें अपना आदर्श बनाएंगे और उनके आदर्शों पर चलने का प्रयास करेंगे।
विशिष्ट अतिथि शिक्षाविद कुलदीप कंबोज ने बच्चों को भगत सिंह के जीवन से जुड़े साहसिक व राष्ट्रभक्ति से भरे कई संस्मरण सुनाकर बच्चों के अंदर राष्ट्रप्रेम के भाव जगाए। उन्होंने बच्चों को भगत सिंह की तरह साहसी, अनुशासित व राष्ट्रभक्त होने की सीख दी।
कार्यक्रम के अंत में संकल्प क्रांति के अध्यक्ष ललित शर्मा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि संकल्प क्रांति संस्था का उद्देश्य है कि आज की युवापीढ़ी को हमारे महान राष्ट्रभक्तों व महापुरुषों के जीवन आदर्शों से परिचित करवाएं। आज की युवापीढ़ी को भगत सिंह जैसा महान राष्ट्रभक्त बनाएं। इसी उद्देश्य को लेकर पूरे वर्षभर संस्था द्वारा विद्यालयों के अंदर ऐसे ही राष्ट्रवादी आयोजन किए जाते हैं। जिससे कि इन कार्यक्रमों के माध्यम से हमारी युवापीढ़ी हमारे महान राष्ट्रभक्तों व महापुरुषों को जाने, समझे और उनके आदर्शों व सिद्धांतो को अपने जीवन में अपनाये।