Homeभीलवाड़ाशहीद सिपाई रायका एव जाट की पुण्य तिथि पर रक्तदान शिविर 10...

शहीद सिपाई रायका एव जाट की पुण्य तिथि पर रक्तदान शिविर 10 को

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- कोटडी क्षेत्र में ककरोलिया घाटी ग्राम पंचायत के चौहली गांव मे 10 अप्रेल को शहीद ओंकार रायका एव पवन जाट की द्वितीय पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन होगा, शहीद भगत सिंह जीवनदान सेवा संस्थान ककरोलिया घाटी की ओर से आयोजित किए जा रहे इस कार्यक्रम में जिला पुलिस अधीक्षक एव पुलिस आला अधिकारी, जवान एव आमजन भाग लेकर तस्करों के साथ हुई मुठभेड़ में शहीद हुए जवानो को पुष्पांजलि अर्पित करके रक्तदान करेंगे, शनिवार को संस्था के अध्यक्ष सांवरमल सुवालका, काछोला थाना प्रभारी दिलीप सिंह, देवनारायण भगवान के पुजारी राजू लाल गुर्जर, भोजराज गुर्जर, कार्यक्रम प्रभारी भैरू चौधरी, हीरालाल गुर्जर, भवर जाट, महेन्द्र रायका, प्रवीण शर्मा आदि ने शहीद स्मारक पर पहुच पोस्टर का विमोचन किया, वही शहीद स्मारक चोहली में रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं के लिए माकूल व्यवस्था की जा रही है ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -