Homeभीलवाड़ाशहीद भगत सिंह के जन्म दिवस पर आगूचा में विशाल वाहन रैली...

शहीद भगत सिंह के जन्म दिवस पर आगूचा में विशाल वाहन रैली व दुर्गा शक्ति अखाड़ा प्रदर्शन का हुआ आयोजन

गुलाबपुरा, सी पी जोशी

गुलाबपुरा । भगत मंडली आगूचा के तत्वावधान में विशाल वाहन रैली व दुर्गा शक्ति अखाड़ा प्रदर्शन का आयोजन शहीद भगत सिंह के जन्म दिवस पर शहीद भगत सिंह सर्किल पर आयोजन हुआ ।शहीद भगत सिंह स्मारक से वाहन रैली आगूचा के मुख्य मार्गो से गुजरती हुई परशुरामपुर पहुंची, वहां से शहीदों के जय घोष के साथ समस्त मार्ग से होती हुई निकली, दुर्गा शक्ति अखाड़ा की बहनों द्वारा अलग-अलग कर्तब दिखाए गए, देश के वीर सैनिक भागचंद गोदारा, भागचंद चौधरी, स्थानीय पुलिस कर्मचारी देशराज ओला, कैलाश चंद्र के द्वारा शहीद भगत सिंह की प्रतिमा के समक्ष केक काटा गया।रैली में स्थानीय समाजसेवी जितेंद्र नागर, जीएसएस अध्यक्ष दलीचंद गुर्जर, कांग्रेस मंडल अध्यक्ष गजमल गुर्जर, मुकेश चौधरी, कमल नागला, दिलीप कुमार नागर सहित अनेक युवाओं ने हिस्सा लिया।भगत मंडली आगूचा के कार्यकर्ताओं ने सभी का स्वागत सत्कार किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -