गुलाबपुरा। (टीकम हेमनानी।)आगूचा में भगत मंडली द्वारा पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों के सम्मान में रविवार को आयोजित रक्तदान शिविर में यूनिट रक्तदान हुआ । शिविर में पंचायत समिति हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़ , रक्तदान प्रणेता राजेंद्र महेश्वरी, धनराज गुर्जर निवर्तमान चेयरमैन नगर पालिका , ज्योति जितेंद्र नगर सरपंच आगूचा , भंवर लाल जाट एवं भागचंद गोदारा भारतीय सेना , दलपत सिंह चौहान हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड , राधा कृष्ण नायक , पंचायत समिति सदस्य लाजवंती जयसवाल, पूर्व सरपंच बराटिया नारायण गुर्जर , भाविप के प्रांतीय पदाधिकारी किशोर राजपाल, हुरडा संस्था प्रधान शिवकुमार टेलर, पूर्व पंचायत समिति सदस्य शिवदयाल पांडे, ओम प्रकाश शर्मा प्रधानाचार्य आगूचा द्वारा भगत सिंह स्मारक शहीद की प्रतिमा के एवं शहीदों के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया। शिविर में भारत माता की जय शहीद जवान अमर रहे के नारे गूंजे । रक्तदान शिविर में रामसनेही ब्लड बैंक भीलवाड़ा एवं जनाना ब्लड बैंक अजमेर द्वारा 225 यूनिट रक्त मानव हितार्थ के लिए संग्रह किया गया । भगत मंडली के सभी कार्यकर्ताओं ने अतिथियों, रक्तदाताओं , भामाशाहो का हार्दिक आभार व्यक्त किया ।