सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर क्षेत्र जीत्या माफी गांव में रविवार को ग्रामीणों द्वारा एवं फाउंडेशन भीलवाड़ा के तत्वाधान में शहीद जवानों की पुण्यस्मृति में हर वर्ष की भाँति इस बार भी रविवार को 7 वॉ रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । फाउंडेशन के सचिव ने बताया कि शिविर में युवाओं ने 53 यूनिट का रक्तदान किया, शिविर में 4 जनो ने दुर्लभ रक्त समूह का दान किया । शिविर में प्रकाश उर्फ दया शर्मा ने 15 वी, भैरु नोरिया 9 वी, शिवनारायण व्यास 10 वी, एवम राकेश शर्मा एवम संजय शर्मा ने 7 वी एवम भैरु शंकर शर्मा प्रथम बार एवम उदय लाल धीनवत का विशेष सहयोग रहा । शिविर में रक्तवीरो ने रक्तदान कर शहीदों को समर्पित किया । शिविर में रेनवास, जीत्या, सूठेपा, उदलियास माफी सहित आसपास के कई गावो से रक्तदाता रक्तदान करने पहुंचे । संस्थान की और से हेमन्त गर्ग ने सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया ।।


