छोटू भील 2005 में शाहपुरा से बने थे प्रधान व जिला परिषद सदस्य भी रहे
शाहपुरा@(किशन वैष्णव)शाहपुरा पंचायत समिति के पूर्व प्रधान छोटू लाल भील का सड़क दुर्घटना में सोमवार को निधन हो गया।दुर्घटना की खबर सुन कर क्षेत्र के राजनीति में सन्नाटा छा गया।जानकारी के अनुसार पूर्व प्रधान छोटू लाल भील भीलवाड़ा की तरफ से शाहपुरा की तरफ बाइक पर सवार होकर आ रहे थे की रास्ते में डूंगरी चौराहे के समीप एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे पूर्व प्रधान छोटू लाल गंभीर घायल हो गए,दुर्घटना के बाद घायल अवस्था में पूर्व प्रधान को शाहपुरा अस्पताल पहुंचाया गया जहां उपचार के दौरान डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।पुलिस के अनुसार हादसे को लेकर मृतक पूर्व प्रधान के भाई गोपाल भील ने अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से उसके भाई की मौत होने की रिपोर्ट पुलिस को दी गई।
2005 में बने शाहपुरा के प्रधान तथा बाद जिला परिषद सदस्य भी रहे।
क्षेत्र के सारांश निवासी छोटू लाल भील का नाम भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में से एक नाम है जो 2005 में शाहपुरा पंचायत समिति में प्रधान बने तथा उसके बाद जिला परिषद सदस्य रहकर भी पार्टी की सेवा की।पूर्व प्रधान की सड़क दुर्घटना में मौत की बात सुन कर पार्टी गांव सहित राजनीति गलियारों में शोक छा गया।जानकारी के अनुसार छोटू लाल भील को 5 से 7 दिन हुई भीलवाड़ा ही रह रहे हैं भीलवाड़ा से अपने घर मिलने सांरश आते वक्त रास्ते में सड़क दुर्घटना हो गई और उनकी मौत हो गई।