शाहपुरा@(किशन वैष्णव)जिला मुख्यालय पर स्थित श्री प्रताप सिंह बाहरठ राजकीय महाविद्यालय में वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा का अध्ययन केन्द्र प्रारम्भ करने हेतु निरीक्षण दल द्वारा महाविद्यालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दल के समन्वयक प्रो.सुशील कुमार बिस्सु सहायक निदेशक,क्षेत्रीय कार्यालय,काॅलेज शिक्षा,अजमेर,डाॅ. अनुरोध गोधा, निदेशक,क्षेत्रीय सेवा, प्रभाग वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा एवं निदेशक केन्द्र के प्रतिनिधि के रूप में सुनिल कुमार द्वारा निरीक्षण किया गया। प्राचार्य डाॅ. पुष्करराज मीणा ने बताया कि अध्ययन केन्द्र खोले जाने की प्रक्रिया काफी समय से चल रही थी और अब सत्र 2024-25 से स्थानीय महाविद्यालय में अध्ययन केन्द्र स्थापित हो जायेगा, जिससे स्थानीय मांग के अनुरूप आस-पास के विद्यार्थियों को एवं अन शिक्षकों व कर्मचारियों को भी इसका लाभ मिलेगा जो सेवारत रहकर आगे अध्ययन करना चाहते है।