शाहपुरा एडीएम का अंबेडकर विचार मंच ने किया सम्मान।
संविधान निर्माता अंबेडकर की तस्वीर भेट की।
शाहपुरा@स्मार्ट हलचल/जिले के नव नियुक्त एडीएम मीणा का अंबेडकर विचार मंच ने किया सम्मान।अंबेडकर विचार मंच के अध्यक्ष सुरेश घुसर ने बताया की शाहपुरा जिले के नव नियुक्त अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुकेश कुमार मीणा का साफा व माला पहनाकर संविधान निर्माता भीमराव अम्बेडकर की तस्वीर भेट कर सम्मान किया।सम्मानित करते समय अध्यक्ष सुरेश घुसर,सदस्य घनश्याम बैरवा खामोर सहित सदस्य मोजूद रहे।













