शाहपुरा-बनेड़ा सरपंच संघ की चेतावनी
राजेन्द्र खटीक
शाहपुरा- बनेड़ा सरपंच संघ ने चेतावनी दी है कि यदि स्टेट हाइवे की खराब हालत तीन दिन में नहीं सुधारी गई, तो आगामी 15 सितम्बर को पंचायत समिति क्षेत्र के सभी सरपंच चक्का जाम करेंगे।
ईटमारिया सरपंच राधा राजू गाडरी ने बताया कि खराब सड़कों के कारण लगातार हादसे हो रहे हैं। इनमें लोगों की जानें जा रही हैं और पशुधन भी घायल हो रहा है। इसके बावजूद स्टेट हाइवे अथॉरिटी ध्यान नहीं दे रही है।
आंदोलन में शामिल सरपंचों में ईटमारिया सरपंच राधा राजू गाडरी, फुलिया खुर्द सरपंच कालुराम जाट, दौलतपुरा सरपंच ओमप्रकाश वैष्णव, मिडोलिया सरपंच गोपाल बैरवा, ढिकोला सरपंच गणपत खटीक, सरदार नगर सरपंच मोहन जाट, कंकोलिया सरपंच सुरेश शर्मा, अरणीया घोड़ा सरपंच प्रहलाद देवी गुर्जर, प्रतापपुरा सरपंच सांवरलाल गाडरी, बासेड़ा सरपंच गोपाल धाकड़, माताजी खेड़ा सरपंच राजमल बंजारा, आमंली कला सरपंच सत्यनारायण मालु और लूलास सरपंच लोकेश सुवालका शामिल हैं।
इस आंदोलन को बनेड़ा सरपंच संघ अध्यक्ष प्रदुम्न सिंह राणावत और डाबला बनेड़ा प्रधान का भी समर्थन प्राप्त है। सरपंचों ने कहा कि यदि तीन दिन में सड़क की मरम्मत शुरू नहीं हुई, तो यह आंदोलन और बड़ा रूप लेगा।