Homeभीलवाड़ाशाहपुरा बियर्ड क्लब ने किया डॉक्टर ईशाक खान का भव्य अभिनंदन

शाहपुरा बियर्ड क्लब ने किया डॉक्टर ईशाक खान का भव्य अभिनंदन

शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध पुष्कर मेले में आयोजित मूंछ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल कर शाहपुरा का नाम रोशन करने वाले पार्षद एवं मिस्टर बियर्ड मेन के नाम से विख्यात डॉ. ईशाक खान का शाहपुरा पहुंचने पर शाहपुरा बियर्ड क्लब की ओर से जोरदार स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।
क्लब सदस्यों ने डॉ. खान को फूलमालाएं पहनाकर, मिठाई खिलाकर तथा अभिनंदन पत्र भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान वातावरण उत्साह और गर्व से भर गया।
कार्यक्रम के दौरान क्लब के सदस्य व रंगकर्मी एडवोकेट दीपक पारीक ने कहा कि पुष्कर मेला विश्व स्तर पर अपनी विशिष्ट पहचान रखता है, और ऐसे मंच पर प्रथम स्थान प्राप्त करना शाहपुरा के लिए गर्व और सम्मान की बात है। उन्होंने कहा कि डॉ. खान की यह उपलब्धि न केवल शाहपुरा बल्कि समूचे भीलवाड़ा जिले के लिए प्रेरणादायक है।
गौरतलब है कि डॉ. ईशाक खान पिछले दो वर्षों से लगातार इस प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त कर रहे थे, लेकिन इस वर्ष उन्होंने अपने जज्बे और मेहनत से प्रथम स्थान प्राप्त कर नया कीर्तिमान स्थापित किया। उनकी इस जीत से पूरे शाहपुरा में हर्ष की लहर दौड़ गई है।
इस वर्ष पुष्कर मेला मूंछ प्रतियोगिता में शाहपुरा से कुल छह प्रतिभागियों ने भाग लिया था, जिनमें डॉ. खान ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया।
स्वागत समारोह में प्रियेश यादव, सांवरलाल खारोल, मिलन भील, विकास खटीक, सागर खटीक, अधिवक्ता लालाराम गुर्जर, कमलेश वैष्णव सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, युवा और क्लब सदस्य मौजूद रहे। समारोह के अंत में सभी ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर डॉ. खान की सफलता पर शुभकामनाएं दीं और भविष्य में और ऊँचाइयाँ हासिल करने की कामना की।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES