शाहपुरा-पेसवानी
शाहपुरा ब्लॉक शाहपुरा में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने और राष्ट्रीय व विभागीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों के लक्ष्य प्राप्ति हेतु मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन स्वास्थ्य केंद्र फुलिया कलां में बीसीएमओ डॉ. एस. एन. शर्मा की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में समस्त चिकित्सा अधिकारी प्रभारी, एलएचवी, एएनएम, सेक्टर हेल्थ सुपरवाइजर एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर उपस्थित रहे।
डॉ. एस. एन. शर्मा ने सभी स्वास्थ्य कर्मियों को आयुष्मान कार्ड वितरण में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने विशेष रूप से ।छड एवं आशा कार्यकर्ताओं को 12 सप्ताह से पूर्व गर्भवती महिलाओं का एएनसी पंजीयन समय पर सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही सभी कर्मियों से कहा गया कि संबंधित परिवारों के बैंक खाता संख्या की 100 प्रतिशत पूरी जानकारी सुनिश्चित की जाए।
बैठक में यह भी निर्देश दिया गया कि ई केवाइसी प्रक्रिया में जिन एएनएम एवं आशाओं की उपलब्धि कम थी, उन्हें 100 प्रतिशत पूरा किया जाए ताकि डेटा को पूर्ण और सटीक बनाया जा सके। इसके अतिरिक्त टिकाकरण कार्यक्रम को प्रभावी बनाने हेतु एमआर 1 और एमआर 2 से वंचित बच्चों का अविलंब टीकाकरण सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया गया।
डॉ. शर्मा ने परिवार कल्याण कार्यक्रम में भी सक्रियता बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कम से कम 02 बच्चों पर केस रजिस्टर कर पूरे परिवार को स्वास्थ्य सेवाओं से जोड़ना अनिवार्य होगा।
बैठक में सभी चिकित्सा अधिकारी प्रभारी सीएचसी और पीएचसी को निर्देशित किया गया कि प्रतिदिन स्वास्थ्य कार्यक्रमों के कार्यों की मॉनिटरिंग करें। साथ ही प्रत्येक सेक्टर में नियमित मीटिंग आयोजित कर उसकी समीक्षा कर ब्लॉक कार्यालय को मीटिंग मिनिट भेजने का कड़ाई से पालन करें। विशेष रूप से टीबी कार्यक्रम पर भी ध्यान केंद्रित किया गया। समस्त स्टाफ को निर्देशित किया गया कि क्षेत्र में स्क्रीनिंग बढ़ाई जाए तथा एक्स-रे व नोट टेस्ट का उपयोग सुनिश्चित कर संदिग्ध मरीजों का शीघ्र पता लगाया जाए।
डॉ. शर्मा ने बारिश को ध्यान में रखते हुए उन स्थानों की पहचान करने के निर्देश दिए जहाँ जलभराव की समस्या है। इन स्थानों पर मौसमी बीमारी सर्वेक्षण कर समय पर उपचार प्रदान किया जाएगा ताकि जल जनित बीमारियों से बचाव किया जा सके।
बैठक में राष्ट्रीय एवं विभागीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की भी गहराई से समीक्षा की गई। कार्यक्रमों के लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु समुचित कार्ययोजना बनाकर उसे हर स्तर पर प्रभावी रूप से लागू करने के निर्देश दिए गए।
अंत में डॉ. एस. एन. शर्मा ने समस्त स्वास्थ्य कर्मियों को एकजुट होकर समर्पण भाव से कार्य करने तथा समय-समय पर ब्लॉक स्तर पर उपलब्धियों की समीक्षा कर आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाने की बात कही। उन्होंने कहा कि प्रत्येक स्वास्थ्य सेवा केंद्र में ग्रामीण जनता को सुविधाजनक और प्रभावी स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराना प्राथमिकता होनी चाहिए।