दुर्गेश रेगर
पीपलूंद। स्मार्ट हलचल। जहाजपुर उपखंड क्षेत्र की पीपलूंद ग्राम पंचायत के चारागाह का निरीक्षण करने रविवार को शाहपुरा जिला कलेक्टर राजेन्द्र सिंह शेखावत, प्रधान कौशल देवी शर्मा, जहाजपुर एसडीएम राजकेश मीणा, आर सी एम के चेयमैन तिलोक चन्द छाबड़ा, अपना संस्थान के विनोद मेलाना, प्रज्ञा प्रवाह के सत्यनारायण कुमावत, संस्कृत भारती के परमेश्वर कुमावत इत्यादि पहुंचकर चारागाह में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0 के अंतर्गत निर्मित पौधारोपण, एनिकट, शंकन पौंड, नाड़ियों का निरीक्षण किया।
पीपलूंद ग्राम पंचायत के सरपंच वेदप्रकाश खटीक ने बताया कि अतिथियों ने अमृत सरोवर का लोकार्पण कर जनता को समर्पित किया साथ ही जिला कलेक्टर राजेन्द्र सिंह शेखावत और पंचायत समिति प्रधान कौशल देवी शर्मा का ग्राम पंचायत पीपलूंद के लिए किए गए अतुलनीय एवं अविस्मरणीय कार्यों हेतु अभिनन्दन किया गया।
इस आयोजन में जहाजपुर नगरपालिका के उपाध्यक्ष राजीव काँटिया, अतिरिक्त विकास अधिकारी सीताराम मीणा, सहायक अभियन्ता जलग्रहण रामराज मीणा, रामप्रसाद मीणा, कनिष्ठ अभियन्ता नरेन्द्र मीणा,पीपलूंद ग्राम विकास अधिकारी राकेश चौधरी, एलडीसी शैतान सिंह मीणा, शंभू लाल रेगर, रामप्रसाद टांक, चंद्रप्रकाश पंचोली, भंवर पंचौली, सत्यनारायण पारीक, नरेन्द्र सिंह राणावत, महेन्द्र खटीक, वार्डपंच दीपक खटीक, कंवरी लाल मीणा, बन्ना लाल मीणा, भागचंद तेली, गोविन्द गुर्जर, राकेश पारीक, कजोड़ तेली,हरचंद गुर्जर, ब्रह्मप्रकाश पुरी, सहित ग्रामवासी मौजूद रहे।