Homeभीलवाड़ासुबह 8 से शाम 4:00 बजे तक लाइट बंद रहेगी

सुबह 8 से शाम 4:00 बजे तक लाइट बंद रहेगी


सुबह 8 से शाम 4:00 बजे तक लाइट बंद रहेगी,Lights will be off from 8 am to 4 pm

मोनू सुरेश नामदेव।
शाहपुरा /स्मार्ट हलचल/शाहपुरा जिला मुख्यालय के सुरजपुरा, तहनाल ,खामोर , बिलियां, रूपपुरा के आसपास ग्रामीण क्षेत्र में प्रत्यक्ष 8 से शाम 4 तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी जानकारी के अनुसार सहायक अभियंता प्रसारण निगम लिमिटेड 132 केवी जीएसएस शाहपुरा द्वारा बताया गया है कि 132 केवी जहाजपुर से 132 केवी जीएसएस शाहपुरा के मध्य नई 132
केवी लाईन का कार्य इंटर कनेक्शन हेतू चल रहा है। उक्त कार्य के लिए132 केवी जीएसएस शाहपुरा के निकट दिनांक 12.06.2024 बुधवार को सुबह 8 बजे सेसांय 04 बजे तक कार्य करना प्रस्तावित है इस हेतू 33 केवी सुरजपुरा फीडर 11 केवी दुरदर्शन फीडर व 33 केवी सौर उर्जा फीडर का शटडाउन रहेगा जिससे इन फीडरों से संबंधित क्षेत्र सुरजपुरा, तहनाल पंचायत,खामोर पंचायत, बिलियां, रूपपुरा के आसपास बुधवार को विद्युत आपुर्ति सुबह 8 बजे से सांय 04 बजे तक बंद रहेगी।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES