Homeभीलवाड़ाशाहपुरा सरकारी अस्पताल से रेफर होते ही मात्र 10 किलोमीटर आगे 108...

शाहपुरा सरकारी अस्पताल से रेफर होते ही मात्र 10 किलोमीटर आगे 108 एंबुलेंस में गूंजी किलकारी

शाहपूरा विधानसभा में मनोहरपुर में 108 एंबुलेंस में करवाई डिलीवरी।

स्मार्ट हलचल/शाहपुरा के नजदीक जयपुर से मरीज को छोड़कर वापिस लोटते समय शाहपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंन्द्र से जयपुर रैफर के लिए कॉल आता है और तुरंत प्रभाव से मौके पर नारेडा 108 एम्बुलेंस पहुंचती है, डिलीवरी महिला कृष्णा 27 वर्ष को लेकर एम्बुलेंस जनाना अस्पताल, जयपुर के लिए रवाना होती है और कुछ दूर चलने के बाद कृष्णा को प्रसव पीड़ा होने लगी 108 एम्बुलेंस EMT महेश और पायलट पृथ्वीराज नें तुरंत प्रभाव से अस्पताल दूर होने के कारण एम्बुलेंस में ही अपनी सूझबूझ से सकुशल डिलीवरी करवाई। कृष्णा नें बच्चे को जन्म दिया और अटेंडर जोगिंदर के कहने पर नजदिकी के आर मेमोरिअल अस्पताल में भर्ती करवाया। जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ है।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES