Homeभीलवाड़ाशाहपुराशाहपुरा: पुलिस की गिरफ्त में अवैध हथियारों का तस्कर, एक देसी पिस्टल...

शाहपुरा: पुलिस की गिरफ्त में अवैध हथियारों का तस्कर, एक देसी पिस्टल बरामद, आरोपी महादेव गिरफ्तार


• हेड कांस्टेबल पांचूलाल की टीम ने गश्त के दौरान दी दबिश

• आरोपी से अवैध हथियार की खरीद-फरोख्त को लेकर हो रही पूछताछ

शाहपुरा (20 जनवरी, 2026/स्मार्ट हलचल)शाहपुरा थाना पुलिस ने अवैध हथियारों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए एक शख्स को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक अवैध देसी पिस्टल जब्त की है।

गश्त के दौरान मिली सूचना

पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन और एएसपी राजेश आर्य के सुपरविजन में शाहपुरा पुलिस की टीमें रात में गश्त पर थीं। इसी दौरान हेड कांस्टेबल पांचूलाल को सूचना मिली कि एक व्यक्ति संदिग्ध हथियार लेकर घूम रहा है।

आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज

पुलिस ने घेराबंदी कर महादेव पिता भूरा सुथार (उम्र 45 साल, निवासी लाठियों का खेड़ा) को पकड़ा। तलाशी में उसके पास से पिस्टल बरामद हुई। थानाधिकारी सुरेश चन्द्र ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि वह यह अवैध हथियार किस स्रोत से खरीद कर लाया था।

पुलिस टीम:
कार्रवाई में एसएचओ सुरेश चन्द्र, सोराज स.उ.नि., पांचु लाल (हैड कानि.), बनवारी लाल और खुषराज कानि. शामिल थे।


wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES