शाहपुरा-पेसवानी
शाहपुरा जिला बचाओ संघर्ष समिति के द्वारा बुधवार को उपखंड कार्यालय शाहपुरा के बाहर क्रमिक अनशन धरने पर ग्रामीण क्षेत्र शाहपुरा के आसपास गांव के ग्रामीण शांतिपूर्ण तरीके से नारेबाजी करते हुए धरना स्थल पर पहुंचकर शाहपुरा जिले को समाप्त करने के विरोध में प्रदर्शन किया। शाहपुरा को वापस जिले का दर्जा देने की मांग का ज्ञापन राज्यपाल के नाम उपखंड अधिकारी को दिया।
जिला बचाओ संघर्ष समिति महासचिव कमलेश मुंडेतिया बताया कि ग्रामीण क्षेत्र शाहपुरा के आसपास के गांवों के ग्रामीण जगदीश चंद्र शर्मा ढीकोला, भंवरलाल गोरा माताजी का खेड़ा, सोहन कुमावत नारायणपुरा, देवीलाल कुमावत गोपालपुरा ,रामपाल कुमावत कुमावत गोपालपुरा , गोपालपुरा, कैलाश बेरवा सरदारपुरा ,श्रीराम दरोगा सरदारपुरा सहित कई सदस्य क्रमिक अनशन धरने पर बैठे। जिनका संघर्ष समिति की ओर से माला पहनाकर स्वागत किया गया।
धरने को जिला बचाओ संघर्ष समिति अध्यक्ष दुर्गा लाल राजोरा महासचिव कमलेश मुंडेतिया ग्रामीण जगदीशचंद्र शर्मा ढीकोला, देवीलाल कुमावत गोपालपुरा, दलीचंद खटीक ,किसान केसरी संघ जिला अध्यक्ष सूर्यप्रकाश ओझा अभिभाषक संस्था उपाध्यक्ष गजेंद्र प्रताप सिंह राणावत ने संबोधित करते हुए सरकार से शाहपुरा जिले की बहाली की मांग की । इस मौके पर संघर्ष समिति सदस्य सत्यनारायण पाठक सूर्य प्रकाश ओझा राजेंद्र बोहरा, हाजी उस्मान मोहम्मद छिपा, दालीचंद खटीक रामस्वरूप टेपन शहाबुद्दीन पठान ,धनराज जीनगर दुर्गा लाल जोशी मदनलाल कंडारा रामप्रसाद सेन सुरेशचंद्र घूसर ,महावीर सेन राणा, तपेंद्र सुखवाल अधिवक्ता दिनेश चंद्र व्यास मोहम्मद शरीफ विक्रम गुर्जर ताज मोहम्मद सहित कई सदस्य मौजूद रहे। 1 मई को ग्रामीण क्षेत्र शाहपुरा के किसान क्रमिक अनशन धरने पर बैठेगे।