भीलवाड़ा । जिला एवं सत्र न्यायाधीश भीलवाड़ा श्री अभय जैन एवं अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश भीलवाड़ा श्री विशाल भार्गव एवं मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट भीलवाड़ा नगेंद्र सिंह द्वारा उप कारागृह शाहपुरा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान न्यायाधीश ने जेल प्रशासन की व्यवस्थाओं का विस्तृत जायजा लिया। उन्होंने बंदियों की बैरक का निरीक्षण किया तथा पुस्तकालय, रसोईघर एवं रसद सामग्री का अवलोकन करते हुए कारागार में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान न्यायाधीश ने बंदियों से प्रत्यक्ष संवाद करते हुए उन्हें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से उपलब्ध निःशुल्क कानूनी सहायता की जानकारी दी। साथ ही जेल प्रशासन की ओर से दी जा रही सुविधाओं की जानकारी लेकर बंदियों की समस्याओं को सुना। जेल अधीक्षक श्री प्रहलाद गुर्जर को आवश्यक निर्देश प्रदान करते हुए न्यायाधीश ने कारागार में स्वच्छता व्यवस्था, चिकित्सा सुविधाओं तथा बंदियों के मानवाधिकारों के संरक्षण पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।