पुलिस की धड़ाधड़ कार्यवाही से माफियाओं में दहशत,खड़े कर दिए वाहन।
शाहपुरा@(किशन वैष्णव)राज्य सरकार की 100 दिवसीय कार्य योजना में अवैध खनन एवं परिवहन की रोकथाम एवं प्रभावी कार्यवाही के तहत शाहपुरा जिला पुलिस एक्शन मोड़ में है पुलिस के इस अभियान के तहत कार्यवाही से क्षेत्र में माफियाओं में खौफ पैदा हो गया है।जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल शाहपुरा द्वारा समस्त थानाधिकारीगण जिला शाहपुरा को कार्यवाही हेतू सख्त निर्देश दिए हुए है जिसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरी लाल के सुपरविजन में अवैध खनन एक परिवहन की रोकथाम एवं कार्यवाही हेतु थाना स्तर पर टीम का गठन कर प्रभावी कार्यवाही की गयी। अवैध खनन निर्गमन व अवैध भण्डारण के विरूद्व विशेष अभियान के दौरान
थाना शाहपुरा पुलिस द्वारा अवैध बजरी परिवहन में 2 ट्रेक्टर जप्त किया कर प्रकरण दर्ज किया गया वही थाना फुलियाकला द्वारा अवैध खनन व परिवहन मे 2 ट्रेक्टर जप्त किया गया।थाना कोटडी द्वारा बालाजी इन्टरप्राईजेज कन्वरर्टेड भूमि झोडोल पर बिना लाइसेस के गारनेट का अवैध खनन करने पर आरोपी गणेश दास पुत्र धन्नालाल निवासी झाडोल के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया गया,थाना पारोली द्वारां केसरपुरा सरहद में अवैध खनन गारनेट मे सेपरेटर मशीन जप्त कर आरोपी कालू पिता गणेश गुर्जर निवासी केसरपुरा थाना पारोली के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया गया,सम्पूर्ण कार्यवाही से क्षेत्र के अवैध खनन,परिवहन और भंडारण के माफियाओं में दहशत पैदा कर दी।माफियाओं ने अपने वाहन खड़े कर दिए हैं अभियान से पहले सरपट सड़को पर दौड़ते वाहन दिखाई देते थे और तेज आवाज में लाउड स्पीकर भी बजते सुनाई देते थे लेकिन अब इनकी तादाद कम हो गई।