Homeभीलवाड़ाशाहपुरा जिला बचाओ आन्दोलन में धरना स्थल पर 101 दिन बाद पहुंचे...

शाहपुरा जिला बचाओ आन्दोलन में धरना स्थल पर 101 दिन बाद पहुंचे विधायक बैरवा,जिला बहाली की मांग का समर्थन किया

सरकार और संघर्ष समिति के मध्य सेतु बनकर आमजन की भावनाओं के अनुरूप शाहपुरा को वापस जिला बनाने का प्रयास करूंगा–विधायक बैरवा

शाहपुरा@(किशन वैष्णव )जिला बचाओ आंदोलन के तत्वाधान में चल रहे क्रमिक अनशन धरने पर 102 वे दिन क्षेत्रीय विधायक डॉ लालाराम बेरवा धरना स्थल पर पहुंचे और शाहपुरा जिले की मांग कर रहे संघर्ष समिति पदाधिकारीयो व सदस्यों को संबोधित करते हुए शाहपुर जिले की बहाली की मांग का समर्थन किया और सरकार व संघर्ष समिति के मध्य सेतु बनकर आमजन की भावनाओं के अनुरूप शाहपुरा को वापस जिला बनाने का प्रयास मिलकर करने की बात कही। सरकार जब भी जिले बनाएगी चाहे पांच जिले ही बने उनमें शाहपुरा भी जिला बनेगा।इस मौके पर विधायक डॉ लालाराम बेरवा के साथ भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष पंकज सुगंधी पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कन्हैयालाल धाकड़ भी पहुंचे। जिला बचाओ संघर्ष समिति अध्यक्ष दुर्गा लाल राजोरा संयोजक राम प्रसाद जाट महासचिव कमलेश मुंडेतिया संघर्ष समिति प्रमुख सदस्य उदय लाल बेरवा राजेंद्र बोहरा सूर्य प्रकाश ओझा ने भी अपने विचार रखें। जिला बचाओ संघर्ष समिति अध्यक्ष दुर्गा लाल राजोरा ने कहा कि शाहपुरा विधायक डॉ लालाराम बेरवा आज धरने पर आए हैं और शाहपुरा जिले की बहाली की मांग का समर्थन किया हैं शाहपुरा विधायक सरकार तक हमारी मांग पहुंचाएं । संयोजक रामप्रसाद जाट ने कहा कि अब हम साथ मिलकर शाहपुर जिले की बहाली की मांग करेंगे । संघर्ष समिति महासचिव कमलेश मुंडेतिया ने बताया कि शाहपुरा जिले की बहाली की मांग को लेकर चल रहा आंदोलन क्रमिक अनशन धरना अनवरत जारी रहेगा।

जब भी राजस्थान में जिले बनेंगे शाहपुरा की होगी प्राथमिकता।

102 दिन के कर्मिक अनशन धरने पर पहुंचे शाहपुरा विधायक डॉ:लालाराम बैरवा ने अपने संबोधन में कहा की राजस्थान में जब भी नए जिले बनेंगे सबसे पहली प्राथमिकता शाहपुरा की होगी।मेने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा से भी जिले को लेकर बात करी,शाहपुरा से प्रतिनिधि मंडल साथ लेकर गया उसने प्रतिनिधि मंडल के सामने बात हुई।मेने पूर्व में भी शाहपुरा को जिला बनाए रखने में कोई कसर नही छोड़ी और मेने मेरे स्तर पर पूरा जोर लगाकर सरकार का ध्यान इस और आकर्षित किया।वही में सरकार का व्यक्ति होने के कारण सीमाओं के साथ मुझे कार्य करना पड़ा।मेने मुख्यमंत्री शर्मा को लेटर लिखे।हम शाहपुरा बनेड़ा जहाजपुर और रायला को साथ लेकर सभी एक साथ इस मामले से सरकार को अवगत करेंगे।और जब भी राजस्थान में जिला बना तो पहली प्राथमिकता शाहपुरा की होगी।

ये रहे उपस्थित।

इस मौके पर अभिभाषक संस्था उपाध्यक्ष गजेंद्र प्रताप सिंह राणावत अधिवक्ता अंकित शर्मा चंद्र प्रकाश राजोरा दीपक मीणा ताज संघर्ष समिति के सदस्य हाजी उस्मान मोहम्मद छिपा सत्यनारायण पाठक धनराज जीनगर छोटू रंगरेज दुर्गा लाल जोशी रमेश मालू महादेव रेगर सुगन लाल बोहरा नजीर मोहम्मद विनीत बुनकर शहाबुद्दीन पठान शंभू लाल चौधरी सुरेश चंद्र घूसर सहित सदस्य मौजूद रहे

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES