Homeभीलवाड़ाशाहपुरा में स्वामी रामचरण महाराज की जयंती मनाई,Shahpura Maharaj Jayanti

शाहपुरा में स्वामी रामचरण महाराज की जयंती मनाई,Shahpura Maharaj Jayanti

शाहपुरा-पेसवानी
स्मार्ट हलचल/रामस्नेही संप्रदाय सर्व सत्संगीजन के तत्वावधान में आज स्वामी रामचरण महाराज की 304 वीं जयंती रामद्वारा में हर्षोल्लास से मनाई गई। जयन्ती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ संत नवनीध राम महाराज ने स्वामी जी की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर दिनभर कार्यक्रम आयोजित हुए।
इसके बाद महिलाओं ने भजन प्रस्तुत किये। सरूपाबाई मंडल की सभी महिलाओं ने उत्साह से भाग लिया। इस अवसर पर संत नवनीध राम महाराज ने स्वामी रामचरण जी महाराज के जीवन पर प्रकाश डाला । आज ही गायों को गुड़ खिलाया। जिला चिकित्सालय में फल बांटे गये। जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किये ।
समारोह में शाहपुरा के रामस्नेही सूर्य प्रकाश बिरला, कैलाश तोषनीवाल, रामेश्वर बसेर, दीनदयाल मारू, रामप्रसन्न बिड़ला, महावीर जागेटिया, रामसहाय बिरला ,नारायण सिंह, राकेश सोमानी, अक्षय बिरला, नवीन सोमानी व पार्षद राजेश सोलंकी मौजूद रहे।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES