Homeभीलवाड़ाशाहपुरा में पानी की टंकी निर्माण कार्य को लेकर जनप्रतिनिधियों ने सौंपा...

शाहपुरा में पानी की टंकी निर्माण कार्य को लेकर जनप्रतिनिधियों ने सौंपा ज्ञापन

शाहपुरा(भीलवाड़ा)-पेसवानी
शाहपुरा कस्बे के महलों के चैक स्थित रानी महल के एक कोने में निर्माणाधीन उच्च जलाशय (पानी की टंकी) के कार्य को यथावत जारी रखने की मांग को लेकर मंगलवार को नगर परिषद सभापति रघुनंदन सोनी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में आग्रह किया गया कि जनहित को ध्यान में रखते हुए इस टंकी का निर्माण कार्य बिना किसी व्यवधान के पूरा कराया जाए।

40 प्रतिशत आबादी को राहत देने वाली टंकी
सभापति रघुनंदन सोनी ने बताया कि शाहपुरा कस्बे की करीब 40 प्रतिशत आबादी आज भी परकोटा क्षेत्र के भीतर निवास करती है। वर्तमान में इस क्षेत्र में जलापूर्ति महलों के चैक स्थित पुरानी पानी की टंकी के माध्यम से की जाती है, जो अब क्षतिग्रस्त हो चुकी है।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग और तत्कालीन जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत की अनुशंसा पर रानी महल, जो वर्षों से सुनसान पड़ा हुआ है, के एक कोने में नई चार लाख लीटर क्षमता वाली पानी की टंकी का निर्माण कार्य शुरू किया गया है। इस परियोजना का निरीक्षण स्वयं विधायक लालाराम, तत्कालीन कलेक्टर शेखावत और सभापति सोनी द्वारा पूर्व में किया गया था।

निर्माण कार्य का 30 प्रतिशत पूरा, कॉलम निर्माण जारी
सभापति सोनी ने बताया कि इस समय तक करीब 30 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। बेस (आधार) का कार्य पूरा हो चुका है और अब कॉलम खड़े करने का कार्य किया जा रहा है। यह टंकी, नगर के सबसे ऊंचे स्थान पर बनाई जा रही है, जिससे जल का दबाव और वितरण क्षमता बेहतर हो सकेगी और टेल क्षेत्रों तक भी जल आपूर्ति संभव हो पाएगी।

सोशल मीडिया पर फैलाया जा रहा भ्रामक प्रचार
सभापति ने यह भी कहा कि सोशल मीडिया पर कुछ लोगों द्वारा यह प्रचार किया जा रहा है कि शाहपुरा वासी इस टंकी के निर्माण के विरोध में हैं, जबकि सच्चाई इसके ठीक उलट है। उन्होंने कहा कि शाहपुरा के लोग चाहते हैं कि यह टंकी जनहित के उद्देश्य से जल्द से जल्द पूरी हो और क्षेत्र में जल संकट का स्थायी समाधान हो।

विभागीय सर्वे में भी स्थान उपयुक्त घोषित
जनप्रतिनिधियों ने यह भी बताया कि संबंधित विभाग द्वारा किए गए सर्वे में यह स्थान शाहपुरा का सबसे उपयुक्त एवं ऊंचा स्थान बताया गया है, जहां से पूरे परकोटा क्षेत्र और उससे सटे टेल क्षेत्र तक जलापूर्ति प्रभावी ढंग से की जा सकती है।

कलेक्टर से कार्य निरंतर जारी रखने की अपील
प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर से अपील की कि वे जनभावनाओं का सम्मान करते हुए टंकी निर्माण कार्य को बिना किसी अवरोध के पूरा कराएं और किसी भी प्रकार की अफवाहों या अवैध आपत्तियों के चलते जनहित के इस कार्य को बाधित न किया जाए।

प्रतिनिधिमंडल में ये लोग रहे शामिल
इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल में सभापति रघुनंदन सोनी के साथ पार्षद स्वराज सिंह शेखावत, पार्षद डॉ. मोहम्मद इशाक खान कायमखानी, पूर्व अभियंता शक्ति सिंह परिहार, पूर्व पार्षद सुभाष व्यास, कमलेश अग्रवाल, कैलाश वर्मा सहित अन्य गणमान्य नागरिक शामिल रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES