भीलवाड़ा । प्रदेश के भीलवाड़ा जिले से अलग होकर नवगठित शाहपुरा जिले के शिक्षा विभाग के नए कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी में लाखों रुपए की गड़बड़ी होने और शिक्षा निदेशालय के आदेशों की अवहेलना करते हुए विभाग द्वारा प्राप्त राशि को अन्य मद में खर्च कर देने तथा निदेशालय से भी कंप्यूटर प्रिंटर प्राप्त कर लेने के गंभीर मामले को लेकर निदेशालय ने जिला शिक्षा अधिकारी रामेश्वर बाल्दी को नोटिस जारी करते हुए जवाब तलब किया है । यह गड़बड़ी का खुलासा निदेशालय द्वारा की गई जांच में सामने आने पर निदेशालय ने यह कदम उठाया है संभावना है इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी बाल्दी को चार सीट भी मिल सकती है । माध्यमिक शिक्षा निदेशालय द्वारा शाहपुरा जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय रामेश्वर बाल्दी को जारी किए कारण बताओं नोटिस में बताया कि आईएफएमएस कि वह सूचना मिलान करने पर और जांच में सामने आया कि आपके द्वारा चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 में लिखा मद 2022-02-101-01-00 राज्य निधि के उप मद 05 कार्यालय के अंतर्गत 5 लाख 8534 रुपए वह किए गए इस संबंध में आपसे दूरभाष पर निदेशालय का लेखाधिकारी द्वारा बात किए जाने पर आपने बताया कि कार्यालय के लिए कंप्यूटर प्रिंटर करें किए गए हैं।