शाहपुरा-:शाहपुरा में भीषण गर्मी और लू के चलते आमजन का जनजीवन प्रभावित हो रहा है। खासकर अस्थाई बस स्टैंड पर हालात और भी बदतर हैं, जहां यात्रियों को न तो छाया की सुविधा उपलब्ध है, न ही पीने के पानी या बैठने की कोई व्यवस्था। गर्मी में खड़े-खड़े इंतजार करना यात्रियों के लिए किसी सजा से कम नहीं है। छोटे बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं सबसे ज्यादा परेशान हैं। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और प्रशासन की उदासीनता साफ नजर आ रही है, क्योंकि कई दिनों से बनी इस समस्या की ओर किसी का ध्यान नहीं जा रहा। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि उन्होंने कई बार शिकायत भी की, लेकिन ना तो कोई अधिकारी मौके पर आया और ना ही कोई अस्थाई सुविधा उपलब्ध कराई गई। सवाल यह है कि आखिर प्रशासन क्यों इस और ध्यान नही नहीं दे रहा है ? जनहित से जुड़ी इस समस्या के शीघ्र समाधान की आवश्यकता है ताकि यात्रियों को राहत मिल सके।