Homeभीलवाड़ाशाहपुरा में मुस्लिम समाज ने राजस्थान सरकार के खिलाफ निकाली विशाल आक्रोश...

शाहपुरा में मुस्लिम समाज ने राजस्थान सरकार के खिलाफ निकाली विशाल आक्रोश रैली

जिले की मांग को लेकर बनाई ऐतिहासिक मानव श्रृंखला
शाहपुरा, पेसवानी
शाहपुरा जिला बचाओ संघर्ष समिति के आव्हान पर सोमवार को शहर काजी सैयद शराफत अली के आह्वान पर शाहपुरा के समस्त मुस्लिम समाज ने फूलिया गेट चैराहे से उपखण्ड कार्यालय तक विशाल आको्रश रैली निकाल कर राजस्थान सरकार के भेदभावपर्ण तरीके से शाहपुरा जिला निरस्त करने के निर्णय का बहिष्कार किया। मुस्लिम समाज की ओर से उपखण्ड अधिकारी को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर शाहपुरा जिले को बहाल करने की मांग की तथा शाहपुरा जिला बचाओ संघर्ष समिति को समर्थन देकर क्रमिक अनशन पर बैठे।
फूलिया गेट चैराहे से सैकडों की संख्या में मुस्लिम समाज के लोगो ने हाथों में काले झण्डे नारों की तख्तियां लेकर नारे लगाते हुए राजस्थान सरकार के निर्णय का विरोध करते हुए धरना स्थल पंहुचे। इस दौरान के विभिन्न सामाजिक संगठनो ने पुष्प वर्षा कर प्रदर्शन कारियों का हौंसला बढाया और रैली में शामिल हुए। मुस्लिम समाज के लोगो ने अब तक की शाहपुरा की सबसे बडी ऐतिहासिक मानव श्रृंखला बनाकर विरोध जताया। धरना स्थल पर मुस्लिम समाज के लोगों का संघर्ष समिति की ओर से अधिवक्ताओं ने माला पहना स्वागत कर धरने पर बिठाया।
धरना स्थल पर मौलाना निसार, मौलाना सिराज, वक्फ बोर्ड सदर हमीद खा, सचिव सदीक खां पठान, कायमखानी समाज के अध्यक्ष मुमताज खां कायमखानी, सचिव फिरोज खां कायमखानी, सिलावट समाज अध्यक्ष उस्मान गनी सिलावट, शाहबुदीन सिलावट, छीपा समाज के अध्यक्ष हाजी समशुदीन भाटी, हाजी उस्मान छीपा, देशवाली समाज से गनी मोहम्मद देशवाली, शफी मोहम्मद देशवाली, हम्माल समाज से अयूब हमाल, मुकीम हमाल, मंसूरी समाज मुबारिक मसूरी उपरेडा, असरफ मंसूरी, नीलगर समाज से हाजी मोहम्मद हुसैन जी नीलगर, हाजी कमरुदीन रंगरेज, वक्फ बोर्ड सदर हमीद खा, सचिव सदीक खां पठान, शाह समाज के सिराजुदीन शाह, उस्ता समाज के ताजुदीन उस्ता, पार्षद युसुफ सिलावट, इशाक खां, मुबारिक रंगरेज, हाजी सदीक पठान सहित मुस्लिम समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थि रहे।
धरने को संघर्ष समिति के अध्यक्ष दुर्गालाल राजौरा, सचिव रामप्रसाद जाट, वरिष्ठ अधिवक्ता गोविंद सिह हाडा, शरीफ मोहम्मद रंगरेज, प्रणवीर सिह, अनिल शर्मा, कमलेश मुण्डेतिया ने संबोधित किया।
शहर काजी अली ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान सरकार के दोगले रवैये व स्थानीय विधायक के विश्वासघात को शाहपुरा की जनता भूलेगी नहीं। यदि राजस्थान सरंकार ने शाहपुरा जिले को फिर से बहाल नहीं किया तो संघर्ष समिति के साथ मिलकर मुस्लिम समाज आंदोलन को उग्र करेगा। उन्होने कहा कि शाहपुरा जिले के इस आंदोलन में सभी धर्म के धर्मगुरुओं का दायित्व बनता है कि अपनी जन्म भूमि का हक अदा करने के लिए इस आंदोलन में संघर्ष समिति को अपना समर्थन देना चाहिए और इस लडाई में अपनी जिम्मेदारी निभाये।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES