Homeभीलवाड़ाशाहपुरा में सनसनीखेज वारदात: कुएं में मिली युवक की लाश — हत्या...

शाहपुरा में सनसनीखेज वारदात: कुएं में मिली युवक की लाश — हत्या या आत्महत्या?

शाहपुरा । मूलचन्द पेसवानी

शाहपुरा नगर में रविवार शाम उस समय सनसनी फैल गई जब फुलियागेट के बाहर आखरिया क्षेत्र स्थित एक कुएं में एक युवक की लाश तैरती हुई मिली। स्थानीय लोगों ने जब कुएं में शव देखा तो क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना तत्काल शाहपुरा पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस दल मौके पर पहुंचा और शव को कुएं से बाहर निकलवाया गया।

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि शव दो से तीन दिन पुराना प्रतीत हो रहा था और वह कुएं में ओंधे मुंह पड़ा हुआ था। शव की हालत देखकर लोगों के मन में कई सवाल उठ खड़े हुए हैं — आखिर युवक वहां कैसे पहुंचा? क्या किसी ने उसकी हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया या उसने खुद अपनी जान दी?

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय शाहपुरा भेज दिया है। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस की टीम युवक की पहचान और उसकी मौत की परिस्थितियों को लेकर जांच में जुट गई है।

घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई और चर्चाओं का दौर देर रात तक चलता रहा। स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस स्थान पर कुआं स्थित है, वह अपेक्षाकृत सुनसान इलाका है, ऐसे में हत्या की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि संभव है युवक फिसलकर कुएं में गिर गया हो।

थाना प्रभारी ने बताया कि शव की पहचान के प्रयास जारी हैं। आसपास के इलाकों में गुमशुदगी की रिपोर्टों की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।

इस रहस्यमय मौत ने पूरे शाहपुरा शहर को हिला दिया है। लोग हैरान हैं कि आखिर एक युवक की लाश इस तरह कुएं में कैसे पहुंच गई। क्या यह कोई साजिश है या दुखद हादसा — इसका जवाब अब पुलिस जांच और मेडिकल रिपोर्ट के बाद ही सामने आएगा।

फिलहाल शाहपुरा में चर्चा का विषय बनी यह वारदात शहर भर में सनसनी फैलाए हुए है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES