शाहपुरा l आज शाहपुरा में मतदाता सूची में नाम जोड़ने व हटाने बाबत प्रशासन द्वारा अभियान चलाया गया जिसमें राजकीय प्रताप सिंह बारहठ महा विद्यालय में तहसीलदार इंद्रजीत सिंह ने औचक निरीक्षण किया और नाम जोड़ने व हटाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए और बीएलओ को फटकार लगाई और उन्हें नाम जोड़ने के लिए कहा इस समय राजेश शर्मा भाजपा के नगर मंत्री विट्ठल शर्मा ऐसी मोर्चा के नगर मंत्री राधेश्याम धोबी अंकित सोलंकी आदि कार्यकर्ता और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे l
हमारें अन्य चेनल देखने के लिए निचे दिए वाक्यों पर क्लिक करे
वीडयो चेनल, भीलवाड़ा समाचार, सभी समाचारों के साथ नवीनतम जानकारियाँ , राष्ट्रीय खबरों के साथ जानकारियाँ, स्थानीय, धर्म, नवीनतम |