शाहपुरा 10 जुलाई – शाहपुरा नगर कांग्रेस द्वारा गुरुवार को उपखंड कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया गया।यह प्रदर्शन नगर परिषद को नगर पालिका में बदले जाने और शहर में लगाए जा रहे स्मार्ट मीटरों के खिलाफ था।कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर इन जनविरोधी फैसलों को तुरंत वापस लेने की मांग की।
प्रदर्शन का नेतृत्व कांग्रेस के कार्यवाहक नगर अध्यक्ष रमेश सेन और विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रहे नरेंद्र कुमार रेगर ने किया।उन्होंने कहा कि शाहपुरा की नगर परिषद को बिना जनभावनाओं की परवाह किए नगर पालिका में तब्दील कर दिया गया, जिससे शहर के विकास कार्यों में भारी बाधा उत्पन्न होगी।
स्मार्ट मीटरों को लेकर भी विरोध दर्ज किया गया।कांग्रेस नेताओं का कहना था कि इन मीटरों के कारण उपभोक्ताओं को गलत और अधिक बिल थमाए जा रहे हैं, जिससे आमजन त्रस्त है। तकनीकी गड़बड़ियों और पारदर्शिता की कमी के चलते उपभोक्ताओं में भारी असंतोष व्याप्त है।
आंदोलन की चेतावनी:
प्रदर्शनकारियों ने स्पष्ट कहा कि यदि जल्द ही शाहपुरा को पुनः नगर परिषद का दर्जा नहीं दिया गया और स्मार्ट मीटरों की व्यवस्था पर पुनर्विचार नहीं हुआ, तो कांग्रेस पार्टी चरणबद्ध तरीके से बड़ा जन आंदोलन छेड़ेगी। इसमें धरने, रैलियां और व्यापक जनसंपर्क कार्यक्रम शामिल होंगे।
प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा, लेकिन संदेश स्पष्ट था
“जनभावनाओं की अनदेखी अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”
ज्ञापन के दौरान शामिल रहे:
जिला उपाध्यक्ष रामेश्वर सोलंकी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजय मेहता, अखिल व्यास, मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण सुवालका,पूर्व पालिका उपध्यक्ष नमन ओझा, नेता प्रतिपक्ष रचना सुनील मिश्रा, नगर महामंत्री ओम सिंधी, रामप्रसाद धाकड़, अर्जुन सिंह राणावत, अविनाश शर्मा, प्रदेश सचिव चिकित्सा प्रकोष्ठ अतुल त्रिपाठी, सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष जयंत जीनगर,यूथ कांग्रेस नगर अध्यक्ष अमन पौंडरीक,पार्षद इसाक मोहम्मद, मदन सर्वा, दीपेंद्र सिंह, राम सिंह मीणा, मानक घुसर, सुनील पाराशर, कालू धोबी, शंकर खटीक, रामचंद्र बेरवा, आनंद तिवारी, आशीष भारद्वाज, दलपत सिंह, सोहेल खान, भेरू जाट।हजारो की तादाद में कार्यकर्ता उपस्थित थे।