Homeभीलवाड़ाशाहपुरा विधानसभा क्षेत्र के लिए अच्छी खबर, शाहपुरा जिला अस्पताल में लंबे...

शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र के लिए अच्छी खबर, शाहपुरा जिला अस्पताल में लंबे समय से रिक्त डॉक्टरों के पद भरे

शाहपुरा-जिला अस्पताल शाहपुरा में लंबे समय से रिक्त पड़े चिकित्सकों के पदों को भरने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। शाहपुरा विधायक डॉ. लालाराम बैरवा की मांग पर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खिंवसर द्वारा आवश्यक कार्रवाई करते हुए डॉक्टरों के कुछ पदो पर नियुक्तियां की गई हैं। इस निर्णय से क्षेत्र की जनता को बेहतर एवं सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होंगी तथा जिला अस्पताल में उपचार व्यवस्था सुदृढ़ होगी। लंबे समय से चिकित्सकों की कमी के कारण मरीजों को हो रही असुविधाओं से अब राहत मिलेगी। विधायक डॉ. लालाराम बैरवा ने इस जनहितकारी निर्णय के लिए आदरणीय मुख्यमंत्री एवं चिकित्सा मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार आमजन के स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले समय में शाहपुरा क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाएं और अधिक सशक्त होंगी।
1. डॉ मानसी सक्सैना- चिकित्सा अधिकारी (मनोरोग) psy
2. ⁠डॉ रुचिका चौधरी – चिकित्सा अधिकारी (रेडियो) Radio
3. ⁠डॉ नवीन सिंह – Emergency medicine
4. ⁠डॉ प्रदीप मीणा- FM
5. ⁠डॉ आस्था दाधीच – PATHO
6. ⁠डॉ बाबू लाल रानोलिया- Pharmacology
7. ⁠डॉ देवेंद्र सिंह गुर्जर – GYNAE
8. ⁠डॉ विना जोशी – GYNAE- CHC Baneda

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES