शाहपुरा:- परशुराम सेना शाहपुरा की एक आवश्यक बैठक गुरुवार को रूप जी के मंदिर बालाजी की छतरी पर आयोजित की गई जिसमें समाज की प्रतिमाओं का सम्मान किया गया एवं परशुराम जन्मोत्सव हेतु सेवाकार्य पर विचार विमर्श किया गया मीटिंग के दौरान परशुराम जयंती पर परशुराम सेना सर्व ब्रामण समाज द्वारा मंदिरो पर साफ सफाई कार्य व अत्यधिक गर्मी को देखते हुए 151 किलो छाछ वितरण किया जाने का निर्णय लिया गया ।
सम्मान समारोह मैं खेल क्षेत्र में नेशनल लेवल पर भाग लेने वाले खिलाड़ियों का सम्मान किया गया जिसमें रिदम गौड़ निकुंज गौड़ आदित्य उपाध्याय पराग उपाध्याय मिस्टी शर्मा पूर्वांश शर्मा अंशिका दाधीच पूर्वां शर्मा व दीपक पारीक विनोद जोशी व राजनीतिक क्षेत्र मे निर्वाचित हुवे भाजपा नगर अध्यक्ष पंकज सुगंधी कांग्रेस चिकित्सा प्रकोष्ट के भीलवाड़ा प्रभारी बने अतुल त्रिपाठी का मारवाड़ी पाग केसरिया दुपट्टा व श्रीफल देकर सम्मानित किया गया बैठक के दौरान भगवान जोशी मनीष दाधीच जगदीश शर्मा विकास त्रिपाठी दीपदत पोंडरिक केशव सपूत दीपू ओझा ऋतुराज दाधीच अनुज काटिया पवन सुखवाल सुभाष व्यास नरेश व्यास विवेक दाधीच।