Homeभीलवाड़ाशाहपुरा पुलिस ने अफीम की अवैध खेती का किया पर्दाफाश, 2300 पौधे...

शाहपुरा पुलिस ने अफीम की अवैध खेती का किया पर्दाफाश, 2300 पौधे जब्त, सरकारी जमीन पर हो रहा था काला कारोबार

बड़ी खबर: शाहपुरा पुलिस ने अफीम की अवैध खेती का किया पर्दाफाश, 2300 पौधे जब्त, सरकारी जमीन पर हो रहा था काला कारोबार।

शाहपुरा/स्मार्ट हलचल|जिला पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे मादक पदार्थ विरोधी अभियान के तहत शाहपुरा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने तस्वारिया खुर्द सरहद स्थित बंजारों का खेड़ा में कार्रवाई करते हुए सरसों और चने की फसल की आड़ में की जा रही अफीम की अवैध खेती को पकड़ा है।

क्या है पूरा मामला?

शाहपुरा थानाधिकारी सुरेश चंद ने बताया कि 17 जनवरी को गश्त के दौरान मुखबिर से सटीक सूचना मिली थी। सूचना थी कि बंजारों का खेड़ा में गोमा पुत्र सोजी बंजारा ने अपने घर के सामने वाले खेत में अवैध रूप से अफीम उगा रखी है।

सरकारी जमीन पर अतिक्रमण: पुलिस ने मौके पर हल्का पटवारी आशाराम मीणा को बुलाकर जमीन की पैमाइश कराई। राजस्व रिकॉर्ड के अनुसार, जिस खेत (आराजी नंबर 152) में अफीम उगाई गई थी, वह ‘बिलानाम काबिल कास्त’ (सरकारी भूमि) है, जिस पर आरोपी गोमा बंजारा ने अवैध कब्जा कर रखा था।

2300 पौधे उखाड़े, डोडे भी आ चुके थे

आरोपी ने पुलिस की नजरों से बचने के लिए अफीम के पौधों को सरसों और चने की फसल के बीच में और खेत की मेढ़ (किनारों) पर 4 फीट चौड़ाई में लगा रखा था। पुलिस ने देखा कि पौधों पर डोडे (फल) भी आ चुके थे। टीम ने मौके पर वीडियोग्राफी करवाई और कुल 2300 अवैध अफीम के पौधों को जड़ से उखाड़कर जब्त किया।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ NDPS Act की धारा 8/18 के तहत प्रकरण संख्या 20/2026 दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।

कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम

इस कार्रवाई को एएसपी राजेश आर्य और डीएसपी ओमप्रकाश विश्नोई के सुपरविजन में अंजाम दिया गया। टीम में निम्नलिखित सदस्य शामिल थे:

  • श्री सुरेश चंद (थानाधिकारी, शाहपुरा)
  • श्री महावीर प्रसाद (हेड कांस्टेबल)
  • श्री महेंद्र सिंह (हेड कांस्टेबल)
  • कांस्टेबल: बदन सिंह, लोकेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह (1509), अरविंद सिंह, लालचंद और सूर्यवीर सिंह।
wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES