शाहपुरा, पेसवानी
शाहपुरा थाना पुलिस ने ब्याजखोरी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए सूदखोर भाजपा नेता दिलीप गुर्जर को गिरफ्तार किया है। आरोपी लंबे समय से लोगों को ऊंचे ब्याज दर पर रुपये उधार देकर न केवल उनसे जबरन वसूली करता था, बल्कि उनकी संपत्ति हड़पने की कोशिशें भी करता रहा है। पुलिस के मुताबिक आरोपी के खिलाफ पहले से ही पांच प्रकरण दर्ज हैं और सभी में अनुसंधान जारी है।
भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह (आईपीएस) ने जिलेभर में ब्याजखोरों और माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में राजेश आर्य (आरपीएस) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शाहपुरा के निर्देशन और ओमप्रकाश (आरपीएस) वृताधिकारी, शाहपुरा के सुपरविजन में थाना शाहपुरा पुलिस ने विशेष टीम का गठन किया। टीम का नेतृत्व थानाधिकारी सुरेशचंद्र (पु.नि.) ने किया।
टीम ने लगातार तलाश के बाद आरोपी दिलीप गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है और अन्य मामलों में उसके नेटवर्क की पड़ताल की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि पीड़ित गोविंदराम लुहार पुत्र देबी लाल लुहार निवासी रायपुर ने थाना शाहपुरा में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इसमें बताया गया था कि आरोपी दिलीप गुर्जर ऊंचे ब्याज दर पर रुपये उधार देकर जबरन वसूली करता है। शिकायत में यह भी आरोप था कि वह ब्याज की रकम समय पर न देने पर संपत्ति पर कब्जा करने और दबाव बनाने का काम करता है।
पीड़ित की इस शिकायत पर थाना शाहपुरा में प्रकरण दर्ज किया गया और अनुसंधान का जिम्मा सउनि गोपाललाल को सौंपा गया। जांच में यह बात सामने आई कि आरोपी पहले भी कई लोगों के साथ इसी तरह का अपराध कर चुका है।
इस संबंध में तीन दिन पुलिस उपाधीक्षक ओमप्रकाश विश्नोई ने प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा किया था। आरोपी की गिरफ्तारी में जुटी टीम में सुरेशचंद पु.नि., थानाधिकारी, गोपाललाल सउनि, बनवारीलाल कानि. 1695, सूर्यवीर कानि. 505, महेंद्र सिंह कानि. 1509, रामरतन कानि. 1503, बदन सिंह कानि. 2210, आरोपी की पहचान दिलीप गुर्जर पुत्र भंवरलाल गुर्जर, उम्र 47 वर्ष, निवासी शाहपुरा के रूप में की गई है।
थाना प्रभारी सुरेश चंद्र ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है और संभावना है कि पूछताछ के दौरान और भी पीड़ित सामने आएंगे। ब्याजखोरी के इस नेटवर्क को लेकर पुलिस गहन जांच कर रही है। शाहपुरा में लंबे समय से सूदखोरी और जबरन वसूली की शिकायतें मिल रही थीं। ऐसे में इस गिरफ्तारी को आमजन बड़ी राहत मान रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जिलेभर में ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई की जाएगी ताकि आमजन को माफियाओं और सूदखोरों से निजात दिलाई जा सके।


