राजेन्द्र खटीक
शाहपुरा (भीलवाड़ा)/राजस्थान रोडवेज की एक बस में बुजुर्ग महिला के साथ अमानवीय व्यवहार का मामला सामने आया है। वैशाली नगर डिपो की शाहपुरा से रवाना हुई बस में सीट को लेकर हुए विवाद में कंडक्टर ने अपनी मनमर्जी दिखाते हुए बीमार महिला को रास्ते में ही उतार दिया।
पीड़िता बुजुर्ग महिला ने बताया कि वह बीमार है और मजबूरी में सफर कर रही थी। जैसे ही वह बस में चढ़ी और सीट पर बैठी, सीट को लेकर कंडक्टर से कहासुनी हो गई। महिला ने जब अपनी बीमारी की जानकारी दी, तो भी कंडक्टर नहीं माना और उसे सुनसान इलाके—जंगल के पास उतार दिया।
इस घटना को लेकर यात्रियों में भी रोष देखने को मिला। लोगों ने सवाल उठाया कि क्या राजस्थान रोडवेज में अब इंसानियत नाम की कोई चीज नहीं बची?
स्थानीय प्रशासन व रोडवेज प्रबंधन से मांग की जा रही है कि संबंधित कंडक्टर पर सख्त कार्यवाही की जाए और पीड़ित महिला को न्याय दिलाया जाए।