शाहपुरा पेसवानी
एलआर मार्केट परिसर बुधवार को एक विशेष और आत्मीय पल का साक्षी बना, जहाँ शाहपुरा संवाद के संपादक मूलचन्द पेसवानी का जन्मदिन सादगीपूर्ण लेकिन बेहद गर्मजोशी के माहौल में मनाया गया। कार्यक्रम में उपस्थित नागरिकों, जनप्रतिनिधियों और साहित्यकारों ने केक काटकर पेसवानी का माल्यार्पण किया तथा उन्हें शुभकामनाएँ और आशीर्वाद दिया।
जन्मदिन के अवसर पर पेसवानी ने कहा कि वर्षों से उन्हें जो सम्मान, स्नेह और विश्वास मिला है, वही उनकी सबसे बड़ी ताकत है। उन्होंने अपने जन्मदिन के गिफ्ट के रूप में सभी उपस्थित लोगों और शाहपुरा संवाद के पाठकों दर्शकों से एक विशेष अपील की
“शाहपुरा संवाद चैनल को लाइक, सब्सक्राइब करें और सकारात्मक पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए इसे प्रतिदिन देखें और कमेंट अवश्य करें।”
उनके इस संदेश का उपस्थित लोगों ने उत्साहपूर्वक समर्थन किया।
नगर पालिका अध्यक्ष रघुनंदन सोनी ने पेसवानी को जन्मदिन की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि पेसवानी ने हमेशा जनहित की आवाज को मजबूती से उठाया है और शाहपुरा के विकास में सकारात्मक पत्रकारिता के माध्यम से अहम भूमिका निभाई है।
एसोसियेशन के अध्यक्ष लालूराम जागेटिया तथा पूर्व पार्षद भगवान सिंह यादव ने कहा कि पेसवानी ने अपनी लेखनी और रिपोर्टिंग के दम पर शहर के मुद्दों को लगातार उजागर किया है। उनकी ईमानदार पत्रकारिता युवा पीढ़ी को प्रेरित करती है।
कार्यक्रम में गीतकार कवि डॉ. कैलाश मंडेला, अविनाश शर्मा, कवि दिनेश बंटी, सुनील शर्मा, देव पाराशर, अमित जैन, नरेश कोली, ओमप्रकाश, एडवोकेट कुलदीप सिंह यादव, राधे शर्मा सहित कई गणमान्यजन मौजूद रहे। सभी ने पेसवानी के स्वस्थ, सफल और दीर्घायु जीवन की शुभकामनाएँ दीं।
कार्यक्रम का माहौल सादगी से भरा होने के साथ-साथ पेसवानी का यह संदेश भी गूंजता रहा कि “सकारात्मक पत्रकारिता तभी मजबूत होगी, जब जनता उसकी आवाज बनेगी।”


