Homeभीलवाड़ाशाहपुरा में नए एडीएम रामावतार कुमावत ने संभाला पदभार, पारदर्शिता और जवाबदेही...

शाहपुरा में नए एडीएम रामावतार कुमावत ने संभाला पदभार, पारदर्शिता और जवाबदेही के साथ काम करने का संकल्प

शाहपुरा-पेसवानी।
शाहपुरा में नए अतिरिक्त जिला कलेक्टर (एडीएम) के रूप में रामावतार कुमावत ने मंगलवार को पदभार संभाल लिया। एडीएम कार्यालय पहुंचने पर तहसीलदार भींवराज एवं प्रशासनिक अधिकारी धमेंद्र ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया।
पदभार ग्रहण करने के बाद एडीएम कुमावत ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारना और आमजन तक उनका लाभ समय पर पहुँचाना होगा। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप आम जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। इसके लिए नियमित रूप से जनसुनवाई आयोजित की जाएगी, ताकि किसी भी प्रकार की शिकायत लंबित न रहे।
कुमावत ने यह भी स्पष्ट किया कि पारदर्शिता और जवाबदेही उनके कार्य का आधार होगा। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा संचालित शिविरों में आमजन को वास्तविक लाभ मिले, इसके लिए हर स्तर पर पुख्ता प्रयास किए जाएंगे।
नए एडीएम की तैनाती से शाहपुरा क्षेत्र में लोगों में उम्मीद की नई किरण जगी है। स्थानीय नागरिकों का मानना है कि जिले के हटने के बाद प्रशासनिक तंत्र में जो कमी महसूस हो रही थी, वह अब दूर होगी। एडीएम कुमावत के कार्यभार संभालने से विकास कार्यों को गति मिलेगी और जनसमस्याओं का निस्तारण पहले की अपेक्षा तेजी से संभव होगा।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES